Loading election data...

गोपालगंज में दो गुटों में मारपीट, एक की मौत, तेजाब से हमले में दो झुलसे

गोपालगंज में देर रात हुई आपसी विवाद में एक गुट ने दूसरे गुट के एक सदस्य की पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या के विरोध में पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरोपित पक्ष के दो लोगों पर तेजाब फेंक कर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

By Ashish Jha | March 12, 2024 10:14 AM

गोपालगंज. गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर जगदीश मठिया गांव में दो गुटों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि तेजाब से हुए हमले में दो घायल बताये जा रहे हैं. बताया जाता है कि कप्तान साह और वीरेश पूरी के बीच पिछले दो वर्षों से विवाद चल रहा है. इसी बीच, सोमवार की देर रात पड़ोसी धर्मेंद्र पूरी के घर बारात आई थी, तभी दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया और देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे. इस दौरान कप्तान साह की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजनों ने कप्तान साह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.

तेजाब फेंक लिया मौत का बदला

कप्तान साह की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने वीरेश पूरी के दोनों बेटे मनीष पूरी और रितेश पूरी के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया. इससे दोनों बुरी तरह झुलस गये. घायल के परिजनों ने गंभीर अवस्था में दोनों को इलाज के भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया, वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Also Read: बिहार में जमाबंदी का ऑन लाइन रशीद हुआ मान्य, जमीन मालिक जल्द से जल्द करा लें यह काम

वर्षों से चल रहा था विवाद

इस संदर्भ में मृतक की पत्नी गुड्डी देवी ने बताया कि सोमवार की रात आरोपी के पाटीदार में बारात आई थी. बारात की बस मेरे घर के पास लगी थी. बारात में शामिल लोग मेरे मायके से थे. इसी दौरान पति उनसे बात कर रहे थे. उसी दौरान समाने से गुजर रहे आरोपियों को लगा कि उन्हें गाली दे रहे हैं, जिसके बाद पूरा परिवार मौके पर पहुंचा और लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिससे मेरे पति की मौत हो गई. हमलोगों का पहले से जमीन विवाद चल रहा है. इधर, हथुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी बीच दोनों पक्ष आपस में भिड़े, जिसमे मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि ज्वलनशील पदार्थ के हमले से दो व्यक्ति झुलसे हैं, जिनको बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया. फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version