26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIR against police: कैदी को भगाने में शामिल थे 3 पुलिसकर्मी, एसपी ने दिए FIR के आदेश

FIR against police: हत्या के आरोप में जेल में बंद एक कैदी को भगाने के आरोप में गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने तीन पुलिसकर्मियों पर एफआइआर के आदेश दिये हैं.

FIR against police: गोपालगंज. कैदी को भगाने के आरोप में गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने तीन पुलिसकर्मियों पर एफआइआर के आदेश दिये हैं. इनमें हवलदार उपेंद्र पांडेय, सिपाही सतीश कुमार और एसपी कार्यालय के लिपिक अनिश कुमार सिंह शामिल हैं. होमगार्ड जवान की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में जेल में बंद कुख्यात अपराधी संजय उर्फ बनरी को पेशी के दौरान भगाने के लिए फूल प्रूफ साजिश रची गयी. साजिश के तहत कुख्यात अपराधी संजय उर्फ बनरी को भगाया गया. अब इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद सिपाही पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

दो साल पहले गिरफ्तार हुआ था हत्या का आरोपी

एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेश पर जिला बल के हवलदार उपेंद्र पांडेय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उपेंद्र पांडेय की संलिप्तता पायी गयी और कार्रवाई शुरू की गयी है. नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी होमगार्ड जवान भोला यादव को घर से थावे होमगार्ड कार्यालय जाने के दौरान रास्ते में संजय उर्फ बनरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पांच जनवरी, 2021 को हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने फरार संजय उर्फ बनरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

फरार होने में की थी मदद

जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाये जाने के दौरान बीते 19 जनवरी, 2024 को वह फरार हो गया. कुख्यात के फरार होने के मामले की जांच करायी गयी. जांच में जिला बल के हवलदार उपेंद्र पांडेय की संलिप्तता पायी गयी. इसके बाद एसपी के आदेश पर हवलदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं, कुख्यात अपराधी व कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी बंटी पांडेय के फरार होने के मामले में जिला बल के सिपाही सतीश कुमार की संलिप्तता पायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें