स्कूली बच्चों की जान खतरे में डालने, लाठी-डंडा से राहगीरों को पीटने वाले उपद्रवियों पर हुई प्राथमिकी

भारत बंद के दौरान हुए उपद्रव और बवाल को लेकर पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है. नगर थाने में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने खुद एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें भारतीय न्याय संहिता की नौ धाराओं को लगाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:47 PM

गोपालगंज. भारत बंद के दौरान हुए उपद्रव और बवाल को लेकर पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है. नगर थाने में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने खुद एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें भारतीय न्याय संहिता की नौ धाराओं को लगाया गया है. पांच नामजद समेत 300 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने इनपर लाठी-डंडों से राहगीरों के साथ मारपीट करना, टायर जलाकर एनएच व अन्य सड़क को जाम करने, बच्चों से भरी स्कूल बस को जलती आग पर रोकने, बच्चों की जान को खतरे में डालने और लोक सेवकों के साथ बदलसूकी करने समेत कई गंभीर आरोप लगाये हैं. वहीं, पुलिस ने पांच उपद्रवियों की पहचान करने का दावा किया है, इनमें सिधवलिया थाने के बुचिया गांव निवासी भिखारी राम के पुत्र इंद्रजीत कुमार राम, स्व. मोरंग राम के पुत्र शिव कुमार राम, इनामी टोला निवासी रामायण राम के पुत्र पिंटू कुमार राम, जादोपुर थाने के भुआली टोला निवासी काशी राम के पुत्र अन्नू कुमार राम और नगर थाना क्षेत्र के सुकुलवा खुर्द गांव के निवासी विजय बहादुर राम के पुत्र जय कुमार उर्फ लक्की कुमार शामिल हैं. इन सभी पांच आरोपितों के अलावा 300 अज्ञात लोगों को उपद्रव में शामिल बताया गया है, जिनकी पहचान की जा रही है. पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने के साथ ही ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने के बाद गुरुवार को गिरफ्तार सभी तीन आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया. इनमें जादोपुर थाना क्षेत्र के भुआली टोला के अन्नू राम, सिधवलिया के शंभू कुमार राम और रंजीत कुमार राम शामिल हैं. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर, गोपालगंज ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कानून को हाथ में लेनेवाले लोगों को किसी भी हाल पर बख्शा नहीं जायेगा. वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version