सुबह नौ बजते आसमान से बरसने लगती है आग, भीषण गर्मी से लोग हुए परेशान

मौसम की तल्खी बरकरार है. इसका बदल रहा मिजाज मौसम विज्ञानियों को भी चौंका रहा है. उम्मीद थी कि पुरवा हवा चलने से रविवार से गर्मी की तल्खी कुछ कम होगी, सुबह बादलों को देख लोगों को लगा कि मौसम का मिजाज बदलेगा. लेकिन नौ बजते ही सूर्यदेव फिर दहकने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:13 PM

गोपालगंज. मौसम की तल्खी बरकरार है. इसका बदल रहा मिजाज मौसम विज्ञानियों को भी चौंका रहा है. उम्मीद थी कि पुरवा हवा चलने से रविवार से गर्मी की तल्खी कुछ कम होगी, सुबह बादलों को देख लोगों को लगा कि मौसम का मिजाज बदलेगा. लेकिन नौ बजते ही सूर्यदेव फिर दहकने लगे. दोपहर में तो सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. घरों में रहने वाले भी एक पल के लिए पंखा, कूलर बंद होने पर बेचैन हो जा रहे थे. सड़क आग की तरह गर्म हो गयी थी. साइकिल व बाइक चालकों के चेहरे झुलस जा रहे थे. दोपहर में तो हाइवे पर भी वाहनों की रफ्तार घट गयी. शाम छह बजे के बाद ही थोड़ी राहत मिली. रात नौ बजे भी 38 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. उधर, दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि 18 जून से मौसम में बदलाव के आसार हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने 19 जून को गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. अब लोग गर्मी से राहत मिलने का इंतजार कर रहे हैं. गर्मी इतनी भीषण है कि दोपहर में तो शहर की सड़कों पर कर्फ्यू-सा लग रहा है. ऐसे में कलेक्ट्रेट रोड, जादोपुर रोड, हजियापुर रोड, बंजारी रोड में आवाजाही पूरी तरह बंद हो गयी. लोग दुकानों, घरों में कूलर और एसी की हवा खाकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में बिजली की कटौती लोगों को बेचैन कर रही है. हालांकि, शनिवार की रात में पुरवा हवा चलने के कारण कुछ राहत रही और तापमान में करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी. जिले में शनिवार को रात का तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भीषण गर्मी और लू से राहत नहीं मिल पा रही है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रात का पारा 30.2 डिग्री रहा. आर्द्रता 48 % तो पुरवा हवा 24.2 किमी की रफ्तार से चली. स्थिति यह है कि पिछले 23 दिनों से तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से पार बना हुआ है. मई के अंतिम सप्ताह में तापमान के 44.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के बाद 127 साल का रिकॉर्ड टूट गया था. इसके बाद से ही तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी है. जून में पिछले 11 दिनों से हर दिन उमस भरी गर्मी ऐसी रही है. दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. रात में पंखा और कूलर चलने के बाद भी राहत नहीं मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version