12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मठिया दयाराम में आग ने मचायी तबाही, 20 घर जलकर हुए राख

स्थानीय थाने के मठिया दयाराम गांव में खाना बनाने के दौरान रविवार को आग लग गयी. आग की चपेट में आकर रसोई गैस का सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. इससे आग की लपटें भयावह हो गयीं. देखते ही देखते 20 से अधिक घरों ने आग ने आगोश में ले लिया.

कुचायकोट. स्थानीय थाने के मठिया दयाराम गांव में खाना बनाने के दौरान रविवार को आग लग गयी. आग की चपेट में आकर रसोई गैस का सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. इससे आग की लपटें भयावह हो गयीं. देखते ही देखते 20 से अधिक घरों ने आग ने आगोश में ले लिया. आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू कर दी. गांव में अफरातफरी मच गयी. गांव में लोग अपना-अपना सामान निकाल कर बचाने में जुट गये. आग की खबर पर स्थानीय थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड वाहन के कर्मी पहुंचे. इसके बाद विशंभरपुर व गोपालपुर थाना से भी अग्निशमन वाहनों को बुलाना पड़ा. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में एक दर्जन से अधिक मवेशियों के झुलसने से मौत हो गयी. घर में रखा गया कपड़ा, बर्तन, बाइक, चार पहिया वाहन व नकद सहित एक करोड़ की संपत्ति जलकर राख हो गयी. अगलगी की इस घटना में धुरेन्द्र मिश्रा, उपेंद्र मिश्रा, रामनरेश मिश्रा, ईश्वर मिश्रा, महिमा मिश्रा, गणेश मिश्रा, शिवजी मिश्रा, परदेशी चौहान, अजीत मिश्रा, रमेश मिश्रा, परमेश्वर मिश्र , अशोक मिश्रा, सुनीता देवी, मनु मिश्रा, मीरहसन मियां, सादा मिश्रा व लक्ष्मीना देवी समेत अन्य लोगों के घर जलकर राख हो गये. वहीं गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव लगी आग में किस्मत मियां व उसमद्दीन मियां का घर जल कर राख हो गया. वहीं विजयीपुर प्रखंड में पिछले एक सप्ताह के भीतर हुई अगलगी के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार. भोरे विधानसभा क्षेत्र के विजयीपुर प्रखंड के पिपरा, महुअवा, समुहति तिवारी टोला, कर्मटार, खैरतिया, कवलाचक गांव के अग्निपीड़ित परिवारों से मिलकर दुःख व्यक्त किया और खाद्यान्न का वितरण किया. सरकार से मिलने वाले अनुदान को जल्द से जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया. एक-एक कर के सभी पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी. उनके साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष नितेन्द्र राय, विकास सिंह, रामधनी गोंड, नसरूल्लाह अंसारी, मुख्तार अंसारी, शकील अंसारी, रंजय सिंह, सतीश वर्मा, मनोज यादव, बूंदी सिंह, पूर्व प्रमुख संजय सिंह, पूर्व मुखिया पल्लू पांडे, बेलवा पैक्स अध्यक्ष सोनू पांडेय, मुरलीधर मिश्रा सहित काफी संख्या लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें