18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News: नहर में नहाने गई पांच किशोरियां डूबी, ग्रामीणों ने तीन को बचाया, दो की तलाश जारी..

Gopalganj News: गोपालगंज में गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाछपुर गांव से गुजरी नहर में बुधवार की शाम नहाने गयीं पांच किशोरियों डूब गयीं. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन किशाेरियों को बाहर निकालने में सफलता पायी. वहीं दो किशोरी लापता हैं.

Gopalganj News: गोपालगंज में गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाछपुर गांव से गुजरी नहर में बुधवार की शाम नहाने गयीं पांच किशोरियों डूब गयीं. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन किशाेरियों को बाहर निकालने में सफलता पायी. वहीं दो किशोरी लापता हैं. सूचना मिलने पर गोपालपुर थाने की पुलिस टीम पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोरियों की तलाश शुरू कर दी. समाचार लिखे जाने तक दोनों का सुराग नहीं मिल सका था. लापता दोनों किशोरियां लाछपुर गांव के दिलीप खरवार की पुत्री शशिबाला कुमारी तथा श्यामदेव गोंड की पुत्री छठी कुमारी बतायी जा रही हैं. वहीं इस घटना में सद्दाम हुसैन की पुत्री मन्नत परवीन, कमलेश पटेल की पुत्री शिवानी कुमारी तथा भुटेला चौहान की पुत्री चांदना कुमारी को ग्रामीणों ने सकुशल बचा लिया है.

अचानक तेज बहाव के कारण नहर में डूबने लगीं पांचों किशोरियां

ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की शाम लाछपुर गांव के समीप हथुआ शाखा नहर पुल पर पांच किशोरियां एक साथ नहर में नहा रही थीं. इसी बीच अचानक तेज बहाव के बीच आकर पांचों किशोरियों नहर में डूबने लगीं. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पर पड़ोस में मौजूद ग्रामीण नहर में कूद पड़े. काफी मशक्कत के बाद तीन किशोरियों को नहर से बाहर निकाल लिया गया.

यह भी पढ़ें बिहार में लगातार पुल गिरने से एक्शन में आई नीतीश सरकार, रखरखाव के लिए बनाया 6 प्वाइंट SOP

दो किशोरियां अब भी लापता

वहीं दो किशोरियां अब भी लापता हैं. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि दोनों किशोरियों की खोजबीन की जा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग से भी बच्चियों के खोजबीन के लिए सहयोग मांगा गया है. समाचार लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंच सकी थी. घटना के बाद परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: त्योहार में दिल्ली से बिहार आना जाना होगा आसान, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें