Loading election data...

कुरकुरे खिलाने के लिए पांच वर्षीय बच्चे को बुला कर मार डाला, मक्के की खेत में मिली लाश

संपत्ति के विवाद को लेकर एक परिवार ने पांच वर्षीय बच्चे को घर से कुरकुरे खिलाने के बहाने बुलाकर हत्या कर दी

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 9:38 PM

सिधवलिया. संपत्ति के विवाद को लेकर एक परिवार ने पांच वर्षीय बच्चे को घर से कुरकुरे खिलाने के बहाने बुलाकर हत्या कर दी. गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को मक्के के खेत में छिपा दिया, जहां से बुधवार की सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव की है. मृतक की पहचान पंडितपुर गांव के निवासी अशोक चौरसिया के पांच वर्षीय पुत्र अजय उर्फ अरुण कुमार के रूप में की गयी है. आरोप है कि अजय उर्फ अरुण कुमार अपने दरवाजे पर खेल रहा था. उसकी बड़ी मां उर्मिला देवी कुरकुरे दिलाने के बहाने बुलाकर ले गयी और गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को घर से कुछ दूरी पर मक्के की खेत में फेंक दिया. ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो दहशत में आ गये और घटना की सूचना सिधवलिया थाने को दी गयी. सिधवलिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया. बताया जा रहा है कि मृतक की बड़ी मां के एक लड़का की पहले सूरत में किसी कारण से मौत हो गयी थी. जिसके जिम्मेदार उसकी बड़ी मां मृतक के माता-पिता को ही मान रही थी. वहीं, मृतक के पिता मंदबुद्धि के बताये जा रहे हैं, जिनकी तीन बेटियां और एक मात्र पुत्र था. संपत्ति को लेकर भी दोनों परिवारों में अन-बन चल रही थी. इन्हीं कारणों से उसकी बड़ी मां ने इस घटना को अंजाम दिया. एफएसएल व डॉ स्क्वॉयड ने की जांच : हत्या की खबर मिलने के बाद बुधवार को एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान मृतक बच्चे के घर और आरोपित के घर के अलावा मक्के की खेत में तलाशी लिया गया. पुलिस और जांच टीम को कई साक्ष्य भी मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं अपने मासूम बच्चे की मौत की खबर मिलते ही मृतक के माता-पिता दहाड़ मारकर रोने लगे. माथा पीट-पीटकर बेसुध हो जा रहे थे. मृतक की मां समित्रा देवी को गांव की महिलाएं ढांढस बंधा रही थीं. सदर एसडीपीओ-टू अभय कुमार रंजन ने बताया कि मृतक की बड़ी मां उर्मिला देवी और उसकी बेटी निभा कुमारी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. अभी परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version