17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाइंग स्क्वॉयड ने बोलेरो से 6.79 लाख कैश किया जब्त, चार धराये

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस और चुनाव आयोग की एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम) ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से छह लाख 79 हजार रुपये जब्त किये

फ्लाइंग स्क्वॉयड ने बोलेरो से 6.79 लाख कैश किया जब्त, हिरासत में लिये गये चार लोग

सख्ती. नगर थाना क्षेत्र के तुरकहां पुल के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई

संवाददाता, गोपालगंज

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस और चुनाव आयोग की एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम) ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से छह लाख 79 हजार रुपये जब्त किये. साथ ही बोलेरो में सवार चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. नगर थाना क्षेत्र के तुरकहां पुल के पास कार्रवाई की गयी है. जब्त रुपये के बारे में चुनाव आयोग की टीम जांच कर रही है. हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की गयी, उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं, जब्त किये गये रुपये की जांच चल रही है.

नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एफएसटी टीम के साथ पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. वाहन जांच के दौरान सीवान की तरफ आ रही एक बोलेरो को रोककर जांच की गयी, तो उसमें छह लाख 79 हजार रुपये मिले. पांच-पांच सौ के नोटों के बंडल थे. चुनाव आयोग की एफएसटी की मौजूदगी में पैसे को जब्त कर लिया गया और थाना लाकर सभी लोगों से पूछताछ की गयी. वाहन खरीद-बिक्री के पैसे होने की बात उन लोगों के द्वारा बतायी गयी, लेकिन असंतोषजनक जानकारी होने पर वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी गयी.

चुनाव आयोग की गठित टीम कैश की जांच कर रही है. वहीं, चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इसके पहले कुचायकोट थाने की पुलिस द्वारा चार लाख के आसपास कैश जब्त किया गया था. कार्रवाई के बाद सभी थानों की पुलिस टीम और एफएसटी ने वाहनों की जांच में सख्ती बढ़ा दी है. यूपी से आनेवाली गाड़ियों के अलावा शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस और एफएसटी की टीम वाहनों की सख्ती से जांच कर रही है.

36 टीमें चला रहीं अभियान : लोकसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से गठित कुल 36 एफएसटी और एसएसटी की टीमें वाहनों की जांच कर रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मकसूद आलम ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वॉयड (एफएसटी) टीमें बनायी गयी हैं. वहीं, तीन-तीन स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) का गठन किया गया है, जो आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर कड़ी नजर रखेगी. प्रत्येक दल के साथ वीडियाेग्राफर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें