मच्छरों पर नप का वार, शहर के सभी वार्डों में युद्धस्तर पर होगी फॉगिंग

शहर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर अब नगर परिषद प्रशासन अलर्ट हो गया है. शहर के सभी वार्डों में अब युद्धस्तर पर फॉगिंग करायी जायेगी. इसको लेकर नगर परिषद ने कमर कस ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:42 PM

गोपालगंज. शहर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर अब नगर परिषद प्रशासन अलर्ट हो गया है. शहर के सभी वार्डों में अब युद्धस्तर पर फॉगिंग करायी जायेगी. इसको लेकर नगर परिषद ने कमर कस ली है. रोस्टर के अनुसार सभी वार्डों के लिए तय शेड्यूल पर नप के कर्मी फॉगिंग करें. रोस्टर के शेड्यूल पर जिन वार्डों में अब तक फॉगिंग नहीं हो पायी है, वहां एक से दो दिनों के अंदर फॉगिंग कार्य पूरा कर लेने का आदेश है. बता दें कि शहर के सभी वार्डों में फॉगिंग को लेकर नगर परिषद ने मई के अंत में रोस्टर जारी किया. रोस्टर में वार्डवार फागिंग के लिए तिथि निर्धारित करते हुए फॉगिंग कर्मियों को नामित किया गया. इस रोस्टर के अनुसार 30 मई से 13 जून तक प्रतिदिन एक- एक वार्ड में फॉगिंग करानी थी. प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से फॉगिंग शुरू करनी थी और उसी दिन वार्ड की सभी गलियों में फॉगिंग पूरा करनी थी. 30 मई से फॉगिंग तो शुरू हो गयी, लेकिन अधिकतर वार्डों में तय शेड्यूल पर फॉगिंग नहीं करायी गयी. इस संबंध में बताया गया, संबंधित वार्ड के द्वारा किसी और दिन फॉगिंग करा लेने की बात की गयी. अब कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे ने फाॅगिंग कार्य में लगे कर्मियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि रोस्टर में जिन वार्डों के फॉगिंग का डेट बीत गया है, वहां जल्द से जल्द फॉगिंग का कार्य पूरा करें. वहीं जिन वार्डों का शेड्यूल बाकी है, वहां तय तिथि पर फागिंग कराएं. वहीं इससे लोगों में खुशी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version