20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धतिवना में पूर्व मुखिया के भाई को अपराधियों ने मारी गोली, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

थावे थाना क्षेत्र के धतिवना गांव में मंगलवार की सुबह बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया कामेश्वर सिंह के भाई अजय सिंह को गोली मार दी. दाहिने पैर में गोली लगने के बाद जख्मी अजय सिंह काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज के बाद हालत से बाहर बतायी है.

थावे. थावे थाना क्षेत्र के धतिवना गांव में मंगलवार की सुबह बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया कामेश्वर सिंह के भाई अजय सिंह को गोली मार दी. दाहिने पैर में गोली लगने के बाद जख्मी अजय सिंह काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज के बाद हालत से बाहर बतायी है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने सदर अस्पताल और घटनास्थल पर जांकर जांच की. एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित की है. बताया जाता है कि अजय सिंह बाजार से घर आकर दरवाजे पर स्नान कर रहे थे. इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. अपराधियों की फायरिंग में एक गोली अजय सिंह को पैर में लगी और वे घटनास्थल पर गिरकर जख्मी हो गये. अपराधी अजय सिंह को मरा समझकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. वहीं, आसपास के लोगों की मदद से परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, गोलीकांड में तीन लोगों का नाम सामने आने के बाद एसआइटी ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और पूछताछ की जा रही है. एसआइटी ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर गोलीकांड का खुलासा करने का आश्वासन परिजनों को दिया है. वहीं, गोलीकांड होने के बाद धतिवना में तनाव बढ़ गया है. यहां के मुखिया रहे सुखल मुसहर की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें कई लोगों के नाम सामने आये थे और बाद में पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. एसपी ने गोलीकांड को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा. एफएसएल टीम के वैज्ञानिक प्रणव कुमार राय ने क्राइम सीन पर जांच की और कई साक्ष्य को इकट्ठा किया. घटनास्थल पर जांच के दौरान दो कारतूस बरामद किया गया. वहीं, एसआइटी का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ प्रांजल ने थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार के साथ कई इलाकों में छापेमारी की. दो मुखियाओं की हो चुकी है हत्या : धतिवना पंचायत में ढाई दशक में दो मुखियाओं की गोली मारकर हत्या हो चुकी है. अजय सिंह के बड़े भाई रहे पंचायत के मुखिया अश्विनी सिंह को अपराधियों ने वर्ष 1999 में थावे दुर्गा मंदिर के मेन गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गयी थी. घटना के दो दशक बाद 18 जनवरी 2022 को धतिवना में वर्तमान मुखिया सुखल मुसहर की भी बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात में दो परिवारों के वर्चस्व की लड़ाई सामने आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें