Bihar Police Exam: सेटिंग के आरोप में सीपीओ समेत 4 गिरफ्तार, कई अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट बरामद

बिहार पुलिस के 21391 सिपाहियों की बहाली को लेकर चल रही लिखित परीक्षा का तीसरा चरण रविवार को पूरा हुआ. इस परीक्षा से पहले गोपालगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सेटिंग के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया.

By Anand Shekhar | August 18, 2024 9:53 PM
an image

Bihar Police Exam: गोपालगंज में सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले पुलिस ने सीपीओ (बाल संरक्षण पदाधिकारी) समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सात से आठ अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र और पांच से छह अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड समेत कई दस्तावेज मिले हैं. इन पर सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से मिलीभगत का आरोप है. सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार और एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की है.

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें गोपालगंज के सीपीओ व नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के खपुरा निवासी सुरेंद्र पासवान, थावे थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी व बिजली कंपनी अरार कार्यालय का एसबीओ (स्चिव बोर्ड ऑपरेटर) रंजीत कुमार सिंह, कोचिंग सेंटर के शिक्षक महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ शिवदानी कुमार सिंह तथा सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी दीपक कुमार शामिल हैं.

अभ्यर्थी की शिकायत पर की गई छापेमारी

पुलिस के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि परीक्षा से पहले सूचना मिली कि सॉल्वर गैंग से जुड़े कुछ सदस्य पहुंचे हैं. एक अभ्यर्थी की शिकायत पर पुलिस टीम का गठन कर नगर थाना क्षेत्र के अरार, फतहां, थाना रोड समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान रंजीत सिंह और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ के बाद सीपीओ सुरेंद्र पासवान का नाम आने पर उनकी भी गिरफ्तारी की गयी. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सात-आठ अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट को जब्त किया है, जिसे इस गिरोह ने गिरवी के तौर पर रखा था. वहीं, कई अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी बरामद किये गये हैं.

ये भी पढ़ें: Constable Recruitment Exam: भागलपुर में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ाया अभ्यर्थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अन्य जिलों में भी चल रही कार्रवाई

पुलिस की टीम सीवान और वैशाली के अलावा मोतिहारी में भी छापेमारी कर रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस जल्द ही इस मामले में खुलासा करेगी. उन्होंने कहा कि सीपीओ से भी कई साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है.

ये वीडियो भी देखें:

Exit mobile version