नामांकन के अंतिम दिन चार प्रत्याशी करेंगे अपनी दावेदारी
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आगामी 25 मई को गोपालगंज में मतदान होना है. इसको लेकर नामांकन की अंतिम तिथि सोमवार है. अब तक कुल सात प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर अपनी दावेदारी कर चुके हैं जबकि नामांकन के अंतिम दिन चार और प्रत्याशियों के नामांकन करने की संभावना है.
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आगामी 25 मई को गोपालगंज में मतदान होना है. इसको लेकर नामांकन की अंतिम तिथि सोमवार है. अब तक कुल सात प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर अपनी दावेदारी कर चुके हैं जबकि नामांकन के अंतिम दिन चार और प्रत्याशियों के नामांकन करने की संभावना है. उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय ने बताया कि कुल 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त की है. इनमें से सात प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. चार और प्रत्याशी भी नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके बाद जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट जायेगा. पार्टी प्रत्याशियों को तो पार्टी ने चुनाव चिह्न दिया है, जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा चुनाव चिह्न मुहैया कराया जायेगा. नामांकन के बाद जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो. मकसूद आलम ने बताया कि नामांकन का कार्य गत 29 अप्रैल से चल रहा था. इसका समापन छह मई को हो जायेगा. सात मई को नामांकन पत्रों को जांच होगी. नौ मई को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे, उसी दिन निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी दिया जायेगा. इसके बाद 25 मई को मतदान होगा. चार जून को मतगणना और छह जून को मतदान प्रक्रिया की समाप्ति हो जायेगी. नामांकन के अंतिम दिन भी विधि व्यवस्था सुचारु रहेगी. नामांकन को लेकर सुबह 10 बजे से ही कलेक्ट्रेट रोड व परिसर में विभिन्न जगहों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस प्राधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी में तैनात दिखेंगे ताकि नामांकन कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये. नामांकन की सभी विधि व्यवस्था सहित अन्य तैयारियां पूरी कर ली गयीं. पदाधिकारी से लेकर लिपिक तक अपने ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. प्रत्याशियों की संपूर्ण रूप से जांच-पड़ताल के बाद उन्हें नामांकन कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. जहां पर वे लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए से डॉ आलाेक कुमार सुमन, इंडिया महागठबंधन से प्रेमनाथ चंचल, गण सुरक्षा पार्टी से रामकुमार मांझी, भारतीय राष्ट्रीय दल से सुरेंद्र राम, बसपा से सुजीत कुमार राम सहित अन्य महत्वपूर्ण पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है