14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों से जब्त चार ग्लोक पिस्टल का पाक से जुड़ रहा कनेक्शन

लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के पास से बरामद की गयी ग्लोक पिस्टल व मैगजीन का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ रहा है. पाकिस्तान से कनेक्शन जुड़ने का इनपुट मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है.

गोपालगंज. लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के पास से बरामद की गयी ग्लोक पिस्टल व मैगजीन का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ रहा है. पाकिस्तान से कनेक्शन जुड़ने का इनपुट मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. पुलिस के सूत्र बता रहें हैं कि गोपालगंज की तरह पंजाब पुलिस की स्टेट ऑपरेशन स्पेशल सेल (एसएसओसी) ने मंगलवार को दो ग्लोक पिस्टल को बरामद किया है, जिसमें अमृतसर के रहनेवाले राजवंत सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है. अमृतसर में गिरफ्तार हथियार तस्कर ने पंजाब पुलिस को ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से हथियार पहुंचने की जानकारी दी है, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क कर गोपालगंज में 22 जुलाई को हथियारों के बरामदगी के बारे में जानकारी ली. दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा बरामद किये गये ग्लोक पिस्टल और मैगजीन एक ही तरह के मिले. इधर, गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात से जब इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने हर सभी बिंदुओं पर अनुसंधान जारी होने की बात कही. पाकिस्तान से हथियार तस्करी का कनेक्शन जुड़ने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयी है और एक-एक बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि 22 जुलाई को गोपालगंज के यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाने की पुलिस ने नगालैंड नंबर की एक बस से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से ऑस्ट्रिया निर्मित चार ग्लोक पिस्टल, आठ मैगजीन बरामद किये गये थे. गिरफ्तार किये गये हथियार तस्करों में मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाना क्षेत्र के बोवारी गांव निवासी शंतनु शिवम और राजस्थान के अजमेर जिला के कमल राव शामिल था. इन तस्करों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एसटीएफ की मदद से तीसरे गुर्गे राजस्थान के अजमेर जिला के मांगलीयावास थाना क्षेत्र के केसरपुर निवासी नारायण सिंह के पुत्र दिनेश सिंह रावत को 24 जुलाई को गिरफ्तार किया था. फिलहाल तीनों जेल में बंद हैं. वहीं, इनसे पूछताछ के बाद राजस्थान के राहुल रावत और भूपेंद्र सिंह रावत के साथ गैंग का मॉनीटरिंग कर रहे एसके मीणा उर्फ मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा का नाम आया. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने फरार राहुल रावत और भूपेंद्र सिंह रावत पर 50-50 हजार का इनाम रखा गया है. वहीं, एसके मीणा उर्फ मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा पर एक लाख के इनाम अनुशंसा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें