22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी शुरू होते ही तेज हवा से जिले में चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप

गोपालगंज : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अपने अपने घरों में बंद लोग मंगलवार को बिजली आपूर्ति को लेकर परेशान दिखे. मंगलवार की दोपहर चली पछुआ हवा ने पूरे जिले की बिजली आपूर्ति पर भारी पड़ा. तेज हवा ने पूरे जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया. कहीं 11 हजार के फीडर ब्रेकडाउन […]

गोपालगंज : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अपने अपने घरों में बंद लोग मंगलवार को बिजली आपूर्ति को लेकर परेशान दिखे. मंगलवार की दोपहर चली पछुआ हवा ने पूरे जिले की बिजली आपूर्ति पर भारी पड़ा. तेज हवा ने पूरे जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया. कहीं 11 हजार के फीडर ब्रेकडाउन हुए तो कही एलटी लाइन पर पेड़ गिर गये, जिससे पूरे जिले की आपूर्ति करीब चार घंटे ठप हो गयी. शहर से लेकर गांव तक आपूर्ति का हाल करीब एक जैसा था. दोपहर 12 बजे से लेकर करीब चार बजे तक आपूर्ति ठप रही. उसके बाद शुरू हुआ ट्रॉयल देर रात तक चलता रहा.

करीब आधे शहर को बिजली आपूर्ति करने वाला फीडर थ्री के तार पर मीरअली पुर गांव समीप पेड़ गिरने से ब्रेक डाउन हो गया था. उधर शहर के मौनिया चौक , साधू चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, बंजारी चौक सहित पूरे जिले में बिजली का भी लॉक डाउन देखे गये. बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने से चारों तरफ हाहाकार जैसी स्थिति बन गयी थी. उधर ग्रामीण इलाकों में भी आपूर्ति ठप रहा.देर शाम आपूर्ति हुई बहालमंगलवार के दोपहर चली हवा के चलते बंद हुई बिजली आपूर्ति देर शाम में बहाल हो सकी.

बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर पूरे दिन बिजली कर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी. पहले मिस्त्रियों ने फीडरों में पेट्रोलिंग कर तार पर गिरे पेड़ को काट कर हटाये उसके बाद एक एक कर फीडरों में आपूर्ति ट्रायल हुआ. वर्जनमंगलवार को तेज हवा के चलते बिजली आपूर्ति ठप हुई थी. कई जगहों पर 11 हजार व एलटी लाइन पर पेड़ गिर गये थे. तार पर गिरे हुए पेड़ को काट कर फिर से आपूर्ति बहाल करा दी गई. अभिषेक प्रेम, सहायक विद्युत अभियंता , गोपालगंज शहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें