सिपाही भर्ती परीक्षा : जेल भेजे गये सीपीओ समेत सॉल्वर गैंग के चार सदस्य, खुले कई राज

सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंटिंग के आरोप में गिरफ्तार किये गये सीपीओ (चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर) समेत सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को पूछताछ करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 8:56 PM

गोपालगंज. सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंटिंग के आरोप में गिरफ्तार किये गये सीपीओ (चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर) समेत सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को पूछताछ करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने इनके पास से 30 अभ्यर्थियों के मूल सर्टिफिकेट, कई अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि अभ्यर्थी मन्नु कुमार ने नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर नगर थाने के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. इस दौरान चार लोगों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया गया. सॉल्वर गैंग के सदस्य फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होकर अभ्यर्थियों को प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराते थे. इन लोगों के पास से जब्त किये गये मोबाइल से लेन-देन के अलावा कई और सबूत मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस की छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि इसके पहले हुई दो फेज की परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा कर कई अभ्यर्थियों को ठगी का शिकार बना चुके हैं. हालांकि, उन अभ्यर्थियों के डिटेल्स पुलिस को नहीं मिले हैं, जो इनके संपर्क में थे. पुलिस इस मामले में सीपीओ की भूमिका और इनके अलावा सरकारी कर्मी कौन-कौन शामिल है, इसका पता लगाने में जुटी है. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उनमें गोपालगंज के सीपीओ व नालंदा जिला के नगरनौसा थाना क्षेत्र के खपुरा निवासी सुरेंद्र पासवान, थावे थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी व बिजली कंपनी अरार कार्यालय का एसबीओ (स्विच बोर्ड ऑपरेटर) रंजीत कुमार सिंह, कोचिंग सेंटर का शिक्षक व महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ शिवदानी कुमार सिंह तथा सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी दीपक कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version