दशकर्म के दौरान गंडक में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार किशोर डूबे

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की बखरी पंचायत में सोमवार की सुबह दशकर्म के दौरान गंडक नदी में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार किशोर डूब गये. इसमें दो आपस में सगे भाई और दो चचेरे भाई हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:20 PM

बैकुंठपुर (गोपालगंज). बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की बखरी पंचायत में सोमवार की सुबह दशकर्म के दौरान गंडक नदी में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार किशोर डूब गये. इसमें दो आपस में सगे भाई और दो चचेरे भाई हैं. इस हादसे के बाद लापता किशोरों की तलाश में जिला प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ टीम लगायी गयी है, लेकिन देर शाम तक लापता किशोरों को बरामद करने में सफलता नहीं मिली है. नदी में पानी की तेज धार होने के कारण चारों के बह कर दूर चले जाने की आशंका है. वहीं, चार किशोरों के एक साथ डूबने की घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर मटियारी गांव निवासी शिक्षक नवलेश कुमार सिंह की माता फूलझरी देवी का निधन हो गया था. सोमवार को दशकर्म मुंडन में शामिल होने के बाद नवलेश कुमार सिंह के 16 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार, सतन राय के 16 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार, सुजीत का छोटा भाई 14 वर्षीय सुमित कुमार व भगवान राय के 14 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार स्नान करने के लिए गंडक नदी में गये थे. निखिल कुमार संतुलन खोने के कारण गहरे पानी में डूबने लगा, तो उसे बचाने के लेए सुजीत कुमार, सुमित कुमार व संजीव कुमार आगे बढ़े. इससे चारों एक साथ गंडक नदी की तेज धारा में बह गये. सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की दो बोट लापता किशोरों की खोजबीन में जुटी है. रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोका जा रहा है, मंगलवार की सुबह से फिर गंडक नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जायेगा. घटनास्थल पर सीओ के अलावा प्रशासन की टीम कैंप की हुई है. लापता किशोर के आश्रितों को सरकार की ओर से मिलनेवाली चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जायेगी. एसडीएम ने कहा कि गंडक नदी में पानी अधिक है, इसलिए लोगों से अपील की गयी है कि जहां-तहां नदी के किनारे स्नान नहीं करें. जिला प्रशासन की ओर से बनाये गये घाट पर ही स्नान करने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version