संदिग्ध स्थिति में बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने कब्र खोदकर निकाला शव
विजयीपुर. स्थानीय थाने के खुटहां गांव की एक चार वर्षीय बच्ची की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. आनन फानन में परिजनों ने उसके शव को पास के खनुआ नदी किनारे दफना दिया.
विजयीपुर. स्थानीय थाने के खुटहां गांव की एक चार वर्षीय बच्ची की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. आनन फानन में परिजनों ने उसके शव को पास के खनुआ नदी किनारे दफना दिया. सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची, तो ग्रामीणों ने फिर से शव को कब्र से खोदकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. बच्ची का नाम अंशिका कुमारी है. वह रामदेव यादव की इकलौती संतान थी. उसके पिता का कहना है कि सांप के डसने के बच्ची की मौत हुइ है. वहीं कुछ लोगों ने आशंका जाहिर की है कि पिता ने ही गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी है. मृतका के पिता शुक्रवार की रात्रि खाना खाने के बाद सो गये. सुबह उठा तो बच्ची की मौत हो गई थी. इसके बाद शव को दफना दिया गया. अंशिका की मां मायके गयी थी. सूचना पर आयी. इसके बाद बच्ची के मामा तथा ग्रामीणों ने डायल-112 को फोन कर बुला लिया. उन्हें शक हुआ कि बच्ची के पिता रामदेव, जो मंदबुद्धि प्रकृति के हैं ने गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव के बारे में पूछताछ करने लगी तो कुछ ग्रामीणों ने कब्र को खोदकर शव बाहर निकाल दिया और पुलिस के सामने रख दिया. इसके बाद पुलिस शव को थाने ले गयी और औपचारिकता पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि सर्पदंश से मौत हुई है या हत्या की गयी है. मृतका के पिता ने हत्या के आरोप को अफवाह बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है