दुबई में भाई का वीजा एक्सपायर होने के नाम पर की एक लाख की ठगी

हैलाे! तुम्हारा भाई दुबई में है और उसका वीजा एक्सपायर हो चुका है. वीजा ओपेन करना है, एक लाख रुपये जल्दी भेज दो, वर्ना पांच साल की जेल हो सकती है. साइबर अपराधियों ने दुबई में काम कर रहे एक युवक की बहन के पास कॉल करके एक लाख रुपये की ठगी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 10:12 PM

गोपालगंज. हैलाे! तुम्हारा भाई दुबई में है और उसका वीजा एक्सपायर हो चुका है. वीजा ओपेन करना है, एक लाख रुपये जल्दी भेज दो, वर्ना पांच साल की जेल हो सकती है. साइबर अपराधियों ने दुबई में काम कर रहे एक युवक की बहन के पास कॉल करके एक लाख रुपये की ठगी कर ली. मामला थावे थाना क्षेत्र का है. पीड़ित युवती इसरत जहां ने इस मामले को लेकर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि इसरत जहां के पास साइबर अपराधियों ने कॉल किया. साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप कॉल करके कहा कि उसका भाई दुबई में है और वीजा एक्सपायर हो चुका है. कुछ ही देर बाद इसरत जहां के भाई का फेसबुक आइडी का क्लोन बनाकर उसकी आवाज में इंटरनेट कॉल आया और एक लाख रुपये अकाउंट में भेज देने को कहा गया. भाई को संकट में पड़ने की खबर पाकर घबरायी इसरत ने अपने भाई को सूचित किया और 70 हजार रुपये कॉल करनेवाले के अकाउंट में भेजवा दिये. कुछ देर बाद फिर 30 हजार रुपये के लिए कॉल आया. इसरत ने दूसरे से कर्ज लेकर वह पैसा भी भेजवा दिया. घबराये परिजनों ने जब दुबई में काम कर रहे इसरत के भाई जैन अली से बातचीत की, तो मामला फर्जी निकला और इस तरह से साइबर अपराधियों ने इमोनशनल ब्लैक मेल करके परिवार की गाढ़ी कमाई के एक लाख रुपये ठग लिये. वहीं, इस मामले में साइबर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद लोगों से ऐसे फोन कॉल और मैसेज आने पर बचने की अपील की है. साइबर पुलिस के मुताबिक कभी सीआइडी तो कभी सीबीआइ या पुलिस बनकर साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों से ठगी कर रहे हैं. पुलिस ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version