19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरे के निशान से 10 सेमी ऊपर बह रही गंडक नदी

नेपाल में बारिश होने के बाद गंडक नदी के जल स्तर में फिर वृद्धि होने लगी है. शुक्रवार को गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बराज से एक लाख 40 हजार क्यूसेक तक डिस्चार्ज लेवल दर्ज किया गया. इधर, गोपालगंज के टंडसपुर में गंडक नदी खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर रही.

गोपालगंज. नेपाल में बारिश होने के बाद गंडक नदी के जल स्तर में फिर वृद्धि होने लगी है. शुक्रवार को गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बराज से एक लाख 40 हजार क्यूसेक तक डिस्चार्ज लेवल दर्ज किया गया. इधर, गोपालगंज के टंडसपुर में गंडक नदी खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर रही. वहीं, पतहरा तटबंध के पास गंडक नदी खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर नीचे दर्ज की गयी. गंडक नदी के घटते-बढ़ते जल स्तर से कटाव का खतरा बढ़ गया है. लिहाजा जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की टीम ने तटबंधों पर निगरानी बढ़ा दी है. जल संसाधन विभाग के अनुसार, गंडक नदी में पूरे दिन की बात करें तो एक लाख 13 हजार क्यूसेक से लेकर एक लाख 40 हजार के बीच डिस्चार्ज का लेवल मापा गया. नदी के घटते और बढ़ते जल स्तर से कटाव का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में नदी के किनारे बनाये गये जमीनदारी बांध से लेकर रिंग बांध और छरकियों पर निगरानी बढ़ा दी गयी है. जल संसाधन विभाग का कहना है कि शुक्रवार को नदी शांत रही, कटाव की सूचना नहीं मिली. वहीं, नदी का जल स्तर पेटी में ही रहने के कारण दियारा इलाके के लोगों को राहत मिली है. बता दें कि नेपाल में हल्की बारिश हो रही है. बारिश कम होने की वजह से गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि आंशिक रूप से दर्ज की जा रही है. वहीं, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार का कहना है कि गोपालगंज में गंडक नदी से तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है. विशंभरपुर के भसही में अभियंताओं की टीम नदी के गतिविधियों पर नजर रख रही है. वहीं, पतहरा तटबंध पर इंजीनियरों के साथ-साथ मानव बल भी निगरानी रख रहे हैं. टंडसपुर और डुमरिया घाट में भी गंडक नदी के घटते-बढ़ते जल स्तर पर नजर रखी जा रही है. गंडक नदी से फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है. एहतियातन अभियंताओं को अलर्ट मोड में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें