25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के टॉप 42 में शामिल 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बैकुंठपुर थाने में डकैती मामले में वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर पुलिस द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने के सुंदरपुर बढ़ई टोला गांव निवासी जोगी सहनी का पुत्र बलिंद्र सहनी रूप में की गयी.

गोपालगंज. बैकुंठपुर थाने में डकैती मामले में वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर पुलिस द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने के सुंदरपुर बढ़ई टोला गांव निवासी जोगी सहनी का पुत्र बलिंद्र सहनी रूप में की गयी. वहीं इस मामले में बैकुंठपुर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पांच मई, 2007 डकैती के मामले में अभियुक्त फरार चल रहा था, जिसे महम्मदपुर थाने की टीम एवं डीआइयू टीम द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. पुलिस लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह पुलिस गिरफ्त में नहीं आ रहा था. उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर जिले के कुख्यात 42 अपराधियों की सूची में शामिल कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें