जिले के टॉप 42 में शामिल 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बैकुंठपुर थाने में डकैती मामले में वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर पुलिस द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने के सुंदरपुर बढ़ई टोला गांव निवासी जोगी सहनी का पुत्र बलिंद्र सहनी रूप में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 10:00 PM

गोपालगंज. बैकुंठपुर थाने में डकैती मामले में वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर पुलिस द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने के सुंदरपुर बढ़ई टोला गांव निवासी जोगी सहनी का पुत्र बलिंद्र सहनी रूप में की गयी. वहीं इस मामले में बैकुंठपुर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पांच मई, 2007 डकैती के मामले में अभियुक्त फरार चल रहा था, जिसे महम्मदपुर थाने की टीम एवं डीआइयू टीम द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. पुलिस लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह पुलिस गिरफ्त में नहीं आ रहा था. उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर जिले के कुख्यात 42 अपराधियों की सूची में शामिल कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version