मॉडल बूथों पर सामान्य वोटरों को मिली वीआइपी सुविधा

लोकसभा चुनाव वास्तव में कई मायने में खास है. फर्स्ट टाइम वोटरों ने जहां लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. वहीं अपने देश की उन्नति को लेकर वोटिंग भी की. इतना ही नहीं, फर्स्ट टाइम वोटिंग के बाद सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर उसे यादगार बनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 10:03 PM

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव वास्तव में कई मायने में खास है. फर्स्ट टाइम वोटरों ने जहां लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. वहीं अपने देश की उन्नति को लेकर वोटिंग भी की. इतना ही नहीं, फर्स्ट टाइम वोटिंग के बाद सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर उसे यादगार बनाया. वहीं बुजुर्गों ने उम्र के अंतिम पड़ाव में अपने देश की उन्नति व खुशहाली को लेकर मतदान किया. भला इस नेक कार्य में महिलाएं अपने को कैसे वंचित रखें, महिलाओं ने भी झुंड बनाकर अपना वोट दिया. सबसे बड़ी बात तो यह है कि मॉडल बूथों पर सामान्य वोटरों को भी वीआइपी सुविधा प्रदान की गयी थी. इन बूथों पर प्रशासन के द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी थी. लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मॉडल बूथ बनाया गया था. जहां पर विशेष व्यवस्था की गयी थी. मॉडल बूथ मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 14 मॉडल बूथ और एक-एक पिंक बूथ बनाया गया था. एक-एक दिव्यांग बूथ भी बनाया गया है. शहर के प्रखंड मुख्यालय में तीन मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. इस प्रकार गोपालगंज के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 14 मॉडल बूथों के साथ-साथ छह दिव्यांग और छह पिंक बूथ भी बनाये गये थे, जहां वोटरों को वी आइपी सुविधा मुहैया करायी गयी थी. मॉडल बूथों पर वोटरों की सुविधा व स्वागत का विशेष ख्याल रखा गया था. छाया को लेकर टेंट लगाया गया था. वहीं कारपेट भी बिछाया गया था. मॉडल बूथों पर वोटरों को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गयी थी, वहीं प्यास बुझाने को लेकर शीतल पेयजल की व्यवस्था भी किया गया था. उधर, मॉडल बूथों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था, जहां युवा, महिला व बुजुर्ग वोटरों ने भी सेल्फी लेकर अपनी वोटिंग को यादगार बनाया. मॉडल बूथों को गुब्बारों से सजाया गया था, मॉडल बूथ वोटरों को लुभा रहा था. मॉडल बूथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा किया गया था, ताकि दिव्यांग व बुजुर्ग वोटरों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये. मॉडल बूथों पर वोटरों की सुविधा को लेकर हेल्प डेस्क भी बनाया गया था, जहां वोटरों से जुड़ीं सभी जानकारियां रखी गयी थीं ताकि आवश्यकता पड़ने पर वोटरों का सहयोग किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version