कुचायकोट (गोपालगंज). शादी से पहले युवती की हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद बगीचे में शव मिला. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव की है. मृतका की पहचान पिंकी कुमारी के रूप में हुई, जो रतनपुरा निवासी नंदलाल चौधरी की पुत्री थी. पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. गोपालपुर थाने लाकर दोनों से पूछताछ चल रही है. वहीं, जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के मुताबिक युवती लापता थी. शुक्रवार की रात घर पर नहीं थी. परिजनों ने खोजबीन की. शनिवार को कोई ट्रेस नहीं मिला. दोपहर में थाने को सूचना दी गयी. पुलिस लापता युवती की खोजबीन में जुटी, तभी शाम में सूचना मिली कि युवती की लाश आम के बगीचे में पड़ी है. पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. युवती के शरीर पर चाकू का जख्म मिला. गर्दन रेतकर हत्या की गयी थी. पुलिस ने खून से लथपथ शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने में जुट गयी. परिजनों के अनुसार पिंकी कुमारी की शादी तय हो चुकी थी. वह अपने होनेवाले जीवन साथी से बात करती थी. पुलिस के अनुसार घटना के दिन उसका कॉल नहीं आया था. शादी से पहले हत्या किसने की. किसके बुलाने पर पिंकी घर से निकली. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस वैज्ञानिक जांच का सहारा ले रही है. टेक्निकल टीम युवती के मोबाइल कॉल का सीडीआर निकालकर जांच कर रही है. वहीं, घटनास्थल पर जांच के लिए ब्लड के सैंपल लिये गये. आसपास के इलाके में टावर डंप कर संदिग्धों को ट्रेस किया गया. फॉरेंसिंक जांच के लिए भी पुलिस सहारा ले रही है. पुलिस का मानना है कि हत्या करनेवाले अपराधी शातिर किस्म के हैं, क्योंकि वारदात के बाद साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की गयी है. सदर एसडीपीओ प्रांजल इस केस में जांच और कार्रवाई की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है