Bihar News: प्रेमी के घर प्रेमिका और उसकी मां ने खाया जहर, शादी से किया इनकार तो दे दी जान
Bihar News: गोपालगंज में एक मां-बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. प्रेमिका अपनी मां के साथ प्रेमी के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंची थी. लड़के के घर वाले शादी से इनकार किए तो दोनों ने जहर खाकर जान दे दी.
Bihar News: गोपालगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मां-बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के दयाराम मठिया गांव की है. जहां लड़की अपनी मां के साथ प्रेमी के घर पहुंची थी. वह लड़के से शादी करना चाहती थी, लेकिन लड़के का परिवार इसके लिए तैयार नहीं था. जिससे नाराज होकर मां और बेटी ने प्रेमी के घर ही जहर खाकर जान दे दी.
एक साल से दोनों का चल रहा था अफेयर
मृतका की पहचान बगहा के ठकराहा थाना क्षेत्र के ठकराहा गांव निवासी हरेंद्र मिश्रा की 50 वर्षीय पत्नी मीरा देवी और 22 वर्षीय बेटी काजल मिश्रा के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. काजल का गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर दयाराम मठिया गांव निवासी हरेंद्र मिश्रा के बेटे सूरज के साथ 1 साल से अफेयर था. पुलिस ने हरेंद्र मिश्रा को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
Also Read: पहले प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद को भी कर लिया खत्म, एक प्रेम कहानी का ऐसे हुआ अंत
प्रेमी के पिता ने पुलिस को बुलाया
इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि ‘हरेंद्र मिश्रा ने फोन कर बताया कि काजल कुमारी और उसकी मां मीरा देवी उसके घर आईं और हंगामा करने लगीं. इस दौरान दोनों ने जहर खा लिया. जिसके बाद मां-बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. लड़के के पिता हरेंद्र मिश्रा इस शादी के खिलाफ थे. परिवार का कहना था कि लड़का और लड़की दोनों का एक गोत्र है और एक गोत्र में शादी नहीं हो सकती है.