Loading election data...

गोपालगंज में कपल पर चाकू से हमला, प्रेमिका की मौत, 100 मीटर की दूरी पर खून से लथपथ मिला प्रेमी

गोपालगंज में एक प्रेमी जोड़े पर अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्रेमी घायल अवस्था में बरामद हुआ. जिसका इलाज चल रहा है

By Anand Shekhar | May 15, 2024 3:48 PM

Bihar Crime News : गोपालगंज के विजयीपुर थाने के बिलरुआ गांव में प्रेमी से मिलने निकली प्रेमिका की हत्या कर दी गई. चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या करने के बाद उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया. साथ ही उसके प्रेमी को भी चाकू से मारकर अधमरा कर दिया. पुलिस ने युवक को गंभीर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

दो लोगों को हिरासत में लिया गया

मृतका की पहचान 20 वर्षीय अर्चना कुमारी के रूप में की गई है. वह विजयीपुर थाना क्षेत्र के बिलरूआ गांव के विश्वकर्मा यादव की बेटी थी. इधर, घायल प्रेमी की पहचान बिलरूआ गांव के अमरू यादव के 20 वर्षीय पुत्र नितेश यादव के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया है कि घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है. इस मामले में मौके से चाकू बरामद किया गया है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हें थाने लाकर लगातार पूछताछ की जा रही है.

100 मीटर की दूरी पर मिले प्रेमी-प्रेमिका

परिजनों के मुताबिक सोमवार को प्रेमी-प्रेमिका दोनों अकेले निकले थे. पहले दोनों की गर्दन काटी गई और बाद में लड़की के पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. लड़की का शव घायल लड़के से करीब 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में मिला. जबकि लड़का मक्के के खेत में संघर्ष कर रहा था. हत्यारे को लगा कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका मर गये हैं और उन्हें वहीं फेंक कर भाग गये.

इसी जगह मिला था शव

प्रेग्नेंट थी लड़की

इधर, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायल युवक को विजयीपुर सीएचसी ले गयी, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे. लड़की गर्भवती थी, जिसकी जानकारी उसके परिजनों को पहले से ही थी. पुलिस को लड़की के परिवार पर ऑनर किलिंग में उसकी हत्या करने का संदेह है, हालांकि अभी सभी तथ्यों की जांच चल रही है.

लड़का के खोजबीन के दौरान मिला लड़की का शव

अमरू यादव ने अपने बेटे नितेश यादव के लापता होने की शिकायत पुलिस से की थी. उसने पुलिस को बताया कि उसका फोन बज रहा, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था. जिसमें पुलिस जांच करने बिलरुआ गांव पहुंची और लड़के की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच घायल लड़के के घर से कुछ ही दूरी पर दोनों को बरामद कर लिया गया. लड़की मृत्यु हो चुकी थी और लड़का घायल अवस्था में छटपटा रहा था.

साक्ष्य छिपाने की कोशिश की गयी

विजयीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार घटना के बाद मंगलवार को भी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ किया. उन्होंने बताया कि जहां से मृतका का शव बरामद हुआ है वहां काफी कम खून गिरा है. इससे लगता है कि दोनों पर चाकू से हमला कर मरा समझ कर हत्यारों ने साक्ष्य छुपाने के लिए लड़के को उसके घर के सामने फेंक दिया तथा लड़की को झाड़ी में छुपा दिया था. देखने से ऐसा लगता है कि हत्या कहीं और किया गया है.

पुलिस ने किया घटना स्थल से चाकू बरामद

मंगलवार की सुबह जांच करने पहुंची पुलिस ने मक्का के खेत से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया. वहीं उसके बाद आसपास के झाड़ियों में भी घंटों तक जांच पड़ताल करती रही.

Also Read:

राजद विधायक रीतलाल यादव को बड़ी राहत, बीजेपी नेता सत्यनारायण हत्याकांड मामले में कोर्ट ने किया बरी

खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, ट्रक व पिकअप की टक्कर में दो की मौत

Next Article

Exit mobile version