रिटायर्ड फौजी की फिल्मी अंदाज में हत्या, बदमाशों ने दुकान में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग
Bihar Crime: गोपालगंज में रविवार को हुई फिल्मी स्टाइल की हत्या से हड़कंप मच गया. बदमाशों ने पहले प्रणाम किया, फिर टाइल्स व्यवसायी पर गोली चलाकर रिटायर्ड फौजी सत्येंद्र सिंह को मार डाला. यह वारदात मीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित पावर हाउस के पास हुई.
Bihar Crime: बिहार में गोपालगंज जिले के मीरगंज शहर में रविवार को हुई एक दिल दहला देने वाली घटना में एक रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास स्थित एक टाइल्स दुकान में हुई, जहां दो बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में घुसकर पहले प्रणाम किया और फिर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.
कैसे हुई हत्या की वारदात?
घटना के दिन दो बदमाश बाइक पर सवार होकर नयन प्रसाद की टाइल्स दुकान में पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले दुकानदार को प्रणाम किया, फिर अचानक पिस्टल निकालकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. गोली लगने से नयन प्रसाद घायल हो गए और भागने की कोशिश की. उसी दौरान रिटायर्ड फौजी सत्येंद्र सिंह ने बदमाशों का विरोध किया, तो उन्हें भी गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद दोनों को मरा हुआ समझ कर बदमाश मौके से फरार हो गए.
हत्या की वजह का नहीं पता चल सका
गोपालगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. एसपी अवधेश दीक्षित, एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता और अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल से एफएसएल और टेक्निकल टीम को मौके पर भेजा. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, लेकिन हत्या की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
परिजनों में मचा कोहराम
घटना के बाद घायल नयन प्रसाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि सत्येंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, रविवार को सत्येंद्र सिंह के घर पर उनके भतीजे का तिलक था, लेकिन हत्या के कारण यह खुशी का मौका अचानक गम में बदल गया.
ये भी पढ़े: बिहार को 8 वंदे भारत, 2 अमृत भारत ट्रेन समेत 400 ई-बसों की मिली सौगात
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या की वजह का पता लगाने के लिए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा.