गोपालगंज में भीषण आग, चाय बनाते वक्त सिलेंडर में हुआ धमाका, 4 घर आग की चपेट में
बिहार के गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के कालामटिहनिया गांव में घर में चाय बनाते वक्त एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के चलते भीषण आग लग गई और आस-पास के चार घरों में फैल गयी.
बिहार के गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के कालामटिहनिया गांव में घर में चाय बनाते वक्त एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के चलते भीषण आग लग गई और आस-पास के चार घरों में फैल गयी. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह गांव के निवासी प्रभुनाथ कुशवाहा के घर चाय बनाने के दौरान सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ और वो दो हिस्सों में बंट गया जिस कारण से आग लग गई.
गैस सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट
प्रभुनाथ कुशवाहा के घरवालों का कहना है की उन्हें सिलेंडर में आग लगने का अंदेशा तो हुआ पर जब तक आग पर काबू पाया जाता, उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धर लिया. देखते ही देखते आग बढ़ता चला गया जिससे गैस सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया. आग की तेज लपटों से आस-पास के चार घरों में भी आग लग गई. इस भीषण आग से घर में फंसे लोगों को तो किसी तरह बचा लिया गया. लेकिन घर में रखा सब कुछ जलकर बर्बाद हो गया. गनीमत इतनी रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
Also Read: पटना हाईकोर्ट ने एयरपोर्ट को लेकर दायर याचिकाओं पर की सुनवाई, भूमि अधिग्रहण का मांगा ब्योरा
ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू
सिलेंडर ब्लास्ट की खबर मिलने पर वहां ग्रामीण जुट गए, जिनके द्वारा काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. आग की सूचना कुचायकोट सीओ और स्थानीय पुलिस को दी गयी. बताया जा रहा है कि आग से चारों घरों में कूल डेढ़ लाख रुपये कैश और 10 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. पीड़ित लोग तेज धूप में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. प्रशासन ने घटना की जांच कर मदद का आश्वासन दिया है.