Loading election data...

Flood Alert: नेपाल में भारी बारिश से गंडक नदी में उफान, हाइअलर्ट, निचले इलाके को खाली कराने का आदेश

Flood Alert: गोपालगंज के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों, सीओ, थानेदार, बीडीओ को आदेश दिया गया है कि वे अपने अंचल के तटबंधों की सुरक्षा एवं सभी आवश्यक तैयारियों के निमित्त दिन-रात निगरानी एवं चौकसी बरतेंगे.

By Paritosh Shahi | September 27, 2024 6:31 PM
an image

गोपालगंज. नेपाल में हुई भारी बारिश के बाद गंडक नदी उफान पर है. गंगा, कोसी के बाद अब गंडक नदी भी बेकाबू होने की ओर है. शुक्रवार की शाम नदी में वाल्मीकि नगर बराज से डिस्चार्ज 1.24 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया, जबकि अगले 48 घंटे में 5.21 लाख क्यूसेक जल डिस्चार्ज होने की संभावना है. निचले इलाके के लोगों को तत्काल प्रभाव से गांव को खाली कर ऊंचे स्थलों पर जाने की अपील की जा रही. डीएम मो मकसूद आलम के निर्देश पर डीडीसी कुमार निशांत विवेक ने जिले में हाइअलर्ट कर दिया है.

दिन-रात निगरानी एवं चौकसी बरतेंगे अधिकारी

सभी संबंधित अधिकारियों को तटबंधों की सुरक्षा एवं सभी आवश्यक तैयारियां के निमित्त सतत निगरानी एवं चौकसी के निर्देश दिये गये हैं. जिले के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों, सीओ, थानेदार, बीडीओ को आदेश दिया गया है कि वे अपने अंचल के तटबंधों की सुरक्षा एवं सभी आवश्यक तैयारियों के निमित्त दिन-रात निगरानी एवं चौकसी बरतेंगे.

जल संसाधन विभाग ने जारी किया अलर्ट

जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता बिहार द्वारा जारी किये गये पूर्वानुमान में 29 सितंबर को गंडक नदी में वाल्मीकिनगर से 5.21 लाख क्यूसेक जलस्त्राव प्रवाहित होने की संभावना है. इससे आकस्मिक एवं अकस्मात स्थिति उत्पन्न हो सकती है. तटबंधों पर अत्यधिक दबाव पड़ने की संभावना हो सकती है तथा कटाव, सीपेज, पाईपिंग, अंडर माइनिंग, ओवर टॉपिंग, फ्लैश फ्लड आदि की संभावना को लेकर अलर्ट किया गया है.

सभी प्रकार का अवकाश रद्द

अत्यधिक वर्षापात एवं जलस्त्राव में संभावित वृद्धि के आलोक में परिक्षेत्राधीन छाड़ी नदी पर अवस्थित पुल-पुलियों पर भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं, राजस्व कर्मियों एवं पंचायत सचिवों को यह भी निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के तटबंधों का सतत निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही सुबह से ही तटबंधों के निचले स्थल पर अवस्थित बसावट को ऊंचे चिह्नित शरण स्थल पर जाने के लिए माइकिंग कर लोगों को सतर्क करेंगे. अंचल एवं प्रखंड स्तरीय सभी कर्मियों का सभी प्रकार का अवकाश रद्द कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : गंगा का जलस्तर घटा तो लोगों को सता रही इस बात की चिंता, तबाही का मंजर देख सब हैरान

प्रशांत किशोर ने बताया इस वजह से बिहारी युवाओं का दूसरे राज्यों में हो रहा अपमान

Exit mobile version