Loading election data...

Gopalganj Murder: छह दिनों से लापता युवक का शव मिला, पुलिस जांच पर उठे सवाल

Gopalganj Murder: बताया जा रहा है कि सावन बीते रविवार रात से लापता था. इसी दौरान उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. सोमवार (05 अगस्त) की सुबह उसका शव बरामद किया गया है.

By Ashish Jha | August 5, 2024 12:46 PM
an image

Gopalganj Murder: गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर ऑफिसर कॉलोनी के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक छात्र की पहचान सावन कुमार के रूप में हुई. वह ब्रजेश सोनी का पुत्र बताया जा रहा है. शव बरामदगी की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद उसे परिजन को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि सावन बीते रविवार रात से लापता था. इसी दौरान उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. सोमवार (05 अगस्त) की सुबह उसका शव बरामद किया गया है.

एनएच-27 पर लोगों ने किया हंगामा

इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन और अन्य स्थानीय लोगों ने एनएच-27 को जाम कर दिया. डीएम-एसपी आवास के पास सड़क जाम कर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और लोगों को समझाया. मृतक सावन के पिता ई-रिक्शा चलाकर परिवार चलाते हैं. पिता की मानें तो छात्र सावन कुमार की उम्र 19 साल के आसपास है और वह बीए का छात्र था. सावन के पिता ने कहा कि ऐसी घटना किसी के साथ न हो जो उनके साथ हुई है. वह ई-रिक्शा चलाते हैं और किसी के पास पैसा नहीं रहता था तो भी उसे पहुंचा देते थे.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

पुलिस जांच पर उठ रहे सवाल

एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले में एसआईटी गठित कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की बात कही है. हालांकि हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में ठीक से जांच नहीं कर रही है. जहां से छात्र को अगवा किया गया और जहां उसकी हत्या हुई है वहां भी सीसीटीवी लगा हुआ है.

Exit mobile version