गोपालगंज में मां-बेटी की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप, प्रेम प्रसंग में नया मोड़

Bihar News: गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से जुड़े एक हत्याकांड की घटना सामने आई है, जिसमें मां-बेटी की संदिग्ध मौत हुई है. मृतका के भाई आशीष मिश्रा ने आरोप लगाया कि उनके परिवार को सूरज मिश्रा और उसके परिजनों ने दहेज विवाद में जहर देकर मार डाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Anshuman Parashar | February 1, 2025 10:37 PM

Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें मां-बेटी की मौत के पीछे हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतका के भाई आशीष मिश्रा ने दावा किया है कि उसकी बहन और मां को जहर देकर मार दिया गया.

प्रेम प्रसंग से शादी तक का सफर और दहेज का विवाद

मृतका का प्रेम संबंध तीन वर्षों से सूरज मिश्रा नामक युवक से चल रहा था. दोनों परिवारों ने उनकी शादी के लिए सहमति भी दे दी थी, लेकिन दहेज को लेकर विवाद गहराता चला गया. आशीष मिश्रा का आरोप है कि सूरज मिश्रा के परिवार ने शादी के लिए पहले तीन लाख रुपये लिए, लेकिन बाद में छह लाख रुपये की मांग करने लगे.

परिवार के अनुसार, शादी की तारीख तय करने के लिए सूरज के परिजनों ने उनकी मां और बहन को घर बुलाया था. इसी दौरान, उन्हें खाने में जहर देकर मौत के घाट उतार दिया गया.

मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

घटना को लेकर आशीष मिश्रा ने कुचायकोट थाने में लिखित आवेदन दिया, जिसके आधार पर सूरज मिश्रा, उसके पिता हरेंद्र मिश्र, बड़े भाई लक्ष्मीकांत और मां इंदु देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कुचायकोट थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है.

ये भी पढ़े: फरार आरोपी मोनू की संपत्ति कुर्की की तैयारी, दूसरा आरोपी सोनू गिरफ्तार

अंतिम संस्कार और परिजनों की पीड़ा

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंप दिया. शुक्रवार देर शाम प्रेमी के गांव में ही मां-बेटी का अंतिम संस्कार किया गया, जहां आशीष मिश्रा ने दोनों को मुखाग्नि दी.

Next Article

Exit mobile version