11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : उचकागांव में दो नये चेहरे, 10 में पुराने महारथियों का ही कब्जा

Gopalganj News : प्रखंड की 12 पैक्स के लिए हुए मतदान के बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार प्रशांत की देखरेख में रविवार की रात प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि गोदाम में मतगणना का कार्य शुरू हो गया.

उचकागांव. प्रखंड की 12 पैक्स के लिए हुए मतदान के बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार प्रशांत की देखरेख में रविवार की रात प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि गोदाम में मतगणना का कार्य शुरू हो गया. जो पूरी रात चलता रहा. इसमें प्रखंड की 10 पैक्सो से अध्यक्ष पद पर पुराने चेहरों ने चुनाव जीत कर अपनी बादशाहत कायम रखी. वहीं दो नए चेहरों को मौका मिला है. इस दौरान चार राउंड में चली मतगणना के दौरान प्रखंड मुख्यालय के गेट के बाहर पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच गहमा-गहमी देखी गयी. इस दौरान पूरी रात नारेबाजी का दौर चलता रहा. मतगणना कक्ष से मतगणना के बाद चुनाव जीतकर प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकलते रहे और नारेबाजी होती रही.

आमोद राय लगातार तीसरी बार चुने गये

बैरिया दुर्ग से मीरहसन सैफी लगातार दूसरी बार, जमसड़ से अपनी पैतृक सीट पर लगातार बादशाहत कायम करते हुए राजेश पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय लगातार तीसरी बार, उचकागांव से आमोद राय लगातार तीसरी बार, छोटका सांखे से राजू यादव लगातार तीसरी बार, हरपुर से वर्तमान मुखिया प्रमोद सिंह लगातार चौथी बार, परसौनी खास से तारकेश्वर सिंह लगातार दूसरी बार, नवादा परसौनी से जाहिद खान लगातार पांचवीं बार, लुहसी पंचायत से अर्जुन सिंह लगातार तीसरी बार, झीरवां से चंद्रिका सिंह लगातार तीसरी बार, त्रिलोकपुर से शिवजी सिंह लगातार पांचवी बार, सांखे खास से अपने भाई के स्थान पर चुनाव लड़ते हुए बादशाहत कायम करते हुए पवन कुमार यादव पहली बार,जबकि दहीभाता से पूर्व मुखिया पति चंदन बैठा पहली बार चुनाव जीतने में सफल रहे. मतगणना को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर पुलिस बल पूरे तरीके से मुस्तैद रहा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बारी-बारी से अलग-अलग पैक्स के प्रत्याशी और उनके मतगणना आते गये और मतगणना होती रही. मौके पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, दारोगा आशिफ रसूल खान, राकेश राय सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात था. प्रखंड मुख्यालय पर चल रही मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के कार्यकर्ता पूरी रात नारेबाजी करते रहे. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया था., जिसके कारण कार्यकर्ता सड़क पर जोश भरते हुए नारेबाजी करते रहे. कई प्रत्याशियों के समर्थक पटाखा बजा कर अपने खुशी का इजहार करते रहे. वहीं कई प्रत्याशी तो मतगणना में बैलेट पेपर की छंटनी के क्रम में ही अपने वोटों का अंदाजा लगा कर मायूसी के साथ मतगणना हॉल से बाहर निकल गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें