सिधवलिया. गोपालगंज में पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में चांदी से बने आभूषण को बरामद किया है. महम्मदपुर थाने की पुलिस को वाहन जांच के दौरान डुमरिया के पास एनएच 27 पर सफलता मिली है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि महम्मदपुर पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने एक कार से 127 किलोग्राम चांदी जैसे आभूषण के साथ तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया. पूछताछ करने के बाद तीनों तस्करों ने कागजात नहीं सौंपे. बताया जाता है कि महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा एनएच 27 पर शराब कारोबारियों पर नकेल कसने हेतु गहन वाहन जांच की जा रही थी. इसी क्रम में एक कार की जांच में कार में तहखाना बना कर बॉक्स के साथ 127 किलोग्राम चांदी जैसे आभूषण बरामद किये गये. शक होने पर पुलिस ने कार में सवार तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. इस मामले में एसपी ने बताया कि जब्त आभूषण की सूचना जीएसटी विभाग को दी गयी है. जीएसटी विभाग के अधिकारी थाने में पहुंचकर आभूषणों की खरीदगी के बिल की जांच करेंगे. जीएसटी विभाग की जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि ये आभूषण कैसा है. मालूम हो कि पुलिस इन दिनों शराब व मादक पदार्थों को लेकर वाहन जांच के प्रति सख्त हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है