12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : 14 प्रखंडों में बनेंगे खेल के 169 मैदान, मिलेंगी सभी सुविधाएं

Gopalganj News : मनरेगा के तहत जिलेभर में खेल मैदान बनेगा. पंचायतवार खेल मैदान के लिए जगह चिह्नित हो चुका है. जिला प्रशासन ने 169 नये खेल मैदान बनाने के लिए स्थल चयन किया है.

गोपालगंज. मनरेगा के तहत जिलेभर में खेल मैदान बनेंगे. पंचायतवार खेल मैदान के लिए जगह चिह्नित हो चुका है. जिला प्रशासन ने 169 नये खेल मैदान बनाने के लिए स्थल चयन किया है. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बताया कि मनरेगा के तहत 169 खेल मैदान बनाने के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है. यह खेल मैदान एक एकड़ से लेकर तीन एकड़ तक की जमीन में बनेंगे. खेल मैदान बन जाने जाने से स्कूलिंग गेम के लिए छात्रों को गांव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. खेल मैदान में छात्रों को सभी सुविधाएं मिलेंगी. डीएम ने कहा कि खेल मैदान के अलावा स्टेडियम बनाने के लिए भी कई जगहों पर तैयारियां चल रही हैं. वहीं, ग्रामीण इलाकों में खेल मैदान का निर्माण होने से खिलाड़ियों में उत्साह है. कुचायकोट और हथुआ में सर्वाधिक खेल मैदान जिला प्रशासन की ओर से मनरेगा योजना के अंतर्गत खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है, इसमें सर्वाधिक खेल मैदान हथुआ और कुचायकोट में बन रहा है. जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार कुचायकोट प्रखंड में 22 खेल मैदान बनेंगे, जबकि हथुआ प्रखंड में 20 खेल मैदान का निर्माण कराया जायेगा. मालूम हो कि स्कूल गेम में एथेलेटिक्स, तैराकी, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, शूटिंग आदि 18 तरह के खेल आयोजित होते हैं. खेल के लिहाज से सुविधा उपलब्ध करानी है. खिलाड़ियों के लिए तीरंदाजी, शूटिंग, साइक्लिंग आदि के उपकरण ही उपलब्ध नहीं है. खिलाडि़यों को स्वयं इंतजाम करना पड़ता है अधिकतर स्कूलों में केवल वॉलीबॉल खेलने भर का मैदान है. हालांकि अब खेल मैदान बन जाने से खिलाड़ियों को राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें