Gopalganj News : विशेष अभियान में 191 लोग गिरफ्तार, शराब तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद

Gopalganj News : पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 191 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 94 शराब तस्कर शामिल हैं. इस अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की है. यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को बनाये रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:15 PM

गोपालगंज. पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 191 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 94 शराब तस्कर शामिल हैं. इस अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की है. यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को बनाये रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गयी. पुलिस कार्यालय से जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार, इस विशेष अभियान में बीते सात दिनों के अंदर शराब तस्करी के मामले में 94 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अतिरिक्त, हत्याकांड में पांच, हत्या के प्रयास में 14, लूटकांड में छह, पॉक्सो एक्ट में दो, आर्म्स एक्ट में एक, मादक पदार्थ की तस्करी में एक, चोरीकांड में तीन और अन्य मामलों में कई आरोपित गिरफ्तार किये गये.

पुलिस ने 130 वारंटों का किया निष्पादन

पुलिस ने तस्करों से कुल तीन हजार 273 लीटर देसी और दो हजार 261 लीटर विदेशी शराब जब्त की, जो अवैध रूप से बाजार में बेची जा रही थी. इसके अलावा, न्यायालय से जारी वारंट के मामलों में 57 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. पुलिस ने 130 वारंटों का निष्पादन भी किया और 126 विधिक मामलों में एक आरोपित को गिरफ्तार किया. वहीं, 47 विधिक कांडों के आरोपितों को भी पकड़ लिया गया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने 53 मामलों का निष्पादन किया. गिरफ्तार किये गये आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जहां से आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. पुलिस ने यह भी बताया कि वाहन जांच के दौरान 71 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया, वहीं 15 लाख 59 हजार अप्राप्त है, जो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से लिया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह विशेष अभियान अपराधों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से नियमित रूप से चलाया जाता है ताकि अपराधियों को पकड़कर कानून के दायरे में लाया जा सके. पुलिस ने कहा कि आगामी दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के अपराध की सूचना पुलिस को दें और समाज में कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें. इस अभियान के तहत शराब तस्करी और अन्य अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की गयी, जो कि पुलिस के द्वारा की गयी कार्रवाई में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version