Gopalganj News : हथुआ में पैक्स चुनाव में अध्यक्ष के दो नामांकन हुए रद्द, 23 नवंबर को नाम वापसी और चुनाव चिह्न का होगा आवंटन

Gopalganj News : हथुआ प्रखंड की 16 पैक्सों में चल रहे अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों के नामांकन पत्रों की चल रही संवीक्षा के दौरान अध्यक्ष पद के दो आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:33 PM

हथुआ. हथुआ प्रखंड की 16 पैक्स में चल रहे अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों के नामांकन पत्रों की चल रही संवीक्षा के दौरान अध्यक्ष पद के दो आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है. कुल 56 प्रत्याशियों में 54 नामांकन पत्र सही पाये गये. वहीं दो अस्वीकृत आवेदन पत्रों में सेमरांव तथा चैनपुर पैक्स में एक ही उम्मीदवार के द्वारा दो बार नामांकन किया गया था. इसको लेकर एक नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया. गुरुवार तक नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि निर्धारित है. वहीं 23 नवंबर को शाम तीन बजे तक नाम वापसी तथा उसके बाद चुनाव चिह्न आवंटन किये जायेंगे. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. किसी तरह की सूचना पर तुरंत पहुंच कर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मुखिया सहित जनप्रतिनिधि अपने चहेतों को लड़ा रहे हैं पैक्स चुनाव लाइन बाजार, कांधगोपी पैक्स छोड़कर 14 पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए कांटे की लड़ाई होने की संभावना है. जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए भी अधिकतर पंचायतों में चुनाव होंगे, क्योंकि अधिकतर अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपने चहेते लोगों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नामांकन कराया है. इस स्थिति में लगभग सभी पंचायतों में अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों की कांटे की लड़ाई होगी. सबसे दिलचस्प बात यह है कि सेमरांव पंचायत से पूर्व व वर्तमान मुखिया तथा निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अपने खेमे के लोगों को अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव लड़ा रहे हैं. वहीं सोहागपुर पंचायत में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष धर्मनाथ राय के प्रतिद्वंद्वी दारोगा सिंह तथा उनकी पत्नी नामांकन करा कर चुनाव मैदान में हैं. वहीं एकडेंगा पैक्स से चार दशक से रहे पैक्स अध्यक्ष चंद्रभानू सिंह के खिलाफ पूर्व मुखिया संदीप बैठा ने अपने पिता वकील बैठा काे चुनाव मैदान में उतार कर चुनावी सरगर्मी को तेज कर दिया है. स्थिति यह है कि बरीरायभान, एकडेंगा, छाप, जिगना जगरनाथ, मछागर लछीराम पैक्स में निवर्तमान अध्यक्षों के साथ रहे अपने उनके खिलाफ मोर्चा खोल चुनावी मैदान में हैं. वहीं बरीईशर पंचायत में निवर्तमान अध्यक्ष नागेन्द्र यादव के प्रतिद्वंद्वी पूर्व पैक्स अध्यक्ष भोला चौधरी दोबारा चुनाव में उतर कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version