Gopalganj News : कटेया में स्याही नदी और नहर में डूबने से बच्चे समेत दो की गयी जान, कोहराम

Gopalganj News : स्थानीय थाना क्षेत्र की नदी व नहर में स्नान के दौरान डूबने से बच्चे व एक मंदबुद्धि युवक की जान चली गयी. घटनाएं बुधवार की शाम बतायी जा रही हैं. दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 10:18 PM
an image

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र की नदी व नहर में स्नान के दौरान डूबने से बच्चे व एक मंदबुद्धि युवक की जान चली गयी. घटनाएं बुधवार की शाम बतायी जा रही हैं. दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक मीरगंज थाने के खरौनी गांव के इंदल राम का आठ वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार व कटेया थाने के नंदपट्टी गांव के विनोद यादव का 21 वर्षीय पुत्र अंशु यादव थे. घटनाओं के संबंध में बताया जाता है कि आदित्य कुमार बचपन से अपनी बुआ संतु देवी के घर कटेया थाने के कंचनपुर गांव में रहता था. बुधवार को स्याही नदी में नहाने के लिए वह गया था. यहां घाट पर नहाने के दौरान वह दलदल में फंस गया, जिसमें डूबने से उसकी जान चली गयी. ग्रामीणों के कई घंटों की मशक्कत के बाद उसका शरीर मिला. उसे ग्रामीण डॉक्टर के पास ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सबका रो-रोकर बुरा हाल था. गांव में भी मातम पसर गया. लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे, लेकिन उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. नहर में नहाने के दौरान अंशु ने तोड़ा दम, गम में डूबा पूरा परिवार कंचनपुर गांव की तरह नंदपट्टी गांव में बुधवार की शाम मातम पसरा था. यहां युवक अंशु यादव की मौत से परिजनों में कोहराम मचा था. वहीं, गांव के लोग भी गम में डूबे थे. बताया गया कि अंशु यादव बुधवार शाम रूपी बगही में स्थित नहर पुल के पास नहाने गया था. यहां नहाने के दौरान वह पानी में डूब गया. बताया जाता है कि उसे लोगों ने बचाने की कोशिश भी कि लेकिन बचाया नहीं जा सका. डूबने से उसकी जान चली गयी. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने उसका दाह-संस्कार कर दिया है. बताया गया कि वह मंदबुद्धि का था. चार बहनों और एक भाई में सबसे बड़ा था. उसकी मौत से बहन कुंजन कुमारी, अंजलि कुमारी, सुंदर कुमारी, रिमझिम कुमारी व भाई-अंकुश कुमार भी रो-रोकर बेहाल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version