सिधवलिया.महम्मदपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के समीप एनएच 27 पर सड़क हादसे में जहां करसघाट के एक स्वच्छताकर्मी की मौत हो गयी, वहीं पूर्वी चंपारण के एक बाइक सवार युवक की जान चली गयी. मृतक महम्मदपुर थाना क्षेत्र की करसघाट पंचायत के पकड़ी गांव के वकील राम के पुत्र लक्षणदेव राम और पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थानाक्षेत्र के रामबाण मलाई टोला गांव के हरिचंद्र सहनी के पुत्र धीरज कुमार थे. महम्मदपुर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण के धीरज कुमार सोमवार की सुबह बाइक से गोपालगंज जा रहे थे कि उसी लाइन में आ रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे धीरज कुमार बाइक समेत लगभग सौ मीटर की दूरी पर खेत में जा गिरे. इसी क्रम में करसघाट के स्वच्छताकर्मी लक्षणदेव राम कूड़ा उठाकर रोड पार कर रहे थे कि उसी वाहन ने उन्हें भी टक्कर मार दी. आनन-फानन में स्थानीय मुखिया मुन्ना कुंवर द्वारा दोनों को ट्राॅमा सेंटर झंझवा पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने धीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया और लक्षणदेव राम को गोपालगंज रेफर कर दिया. गोपालगंज से भी लक्षणदेव राम को गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में लक्षणदेव राम की मौत हो गयी.
लक्षणदेव राम की मौत से सदमे में डूबा परिवार
लक्षणदेव राम की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. पत्नी सुंदरपति देवी और चार बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है. पति की मौत से पत्नी बार-बार बेहोश होकर गिर जा रही थी. लक्षणदेव राम की मौत पर स्थानीय मुखिया ने शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से सरकार की तरफ से मिलने वाला मुआवजा अतिशीघ्र देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इनका परिवार असहाय है. जिला प्रशासन अतिशीघ्र मुआवजा दें ताकि परिवार के भरण-पोषण की व्यवस्था हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है