Gopalganj News : सीवान में सड़क हादसे में जिले के दो लोगों की मौत से मचा कोहराम, मांझा के फुलवरिया व बरौली के मिर्जापुर में पसरा मातम

Gopalganj News : मांझा. सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के धनाव मोड़ के समीप सीवान-सरफरा मुख्यमार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में जिले के दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 9:50 PM
an image

मांझा. सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के धनाव मोड़ के समीप सीवान-सरफरा मुख्यमार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में जिले के दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार एक महिला और एक अन्य पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मृतकाें के गांवों में मातम पसर गया. मृतक मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के त्रिलोकी साह के पुत्र राजीव साह उर्फ खेसारी साह व बरौली थाना के मिर्जापुर गांव के रामबाबू सहनी का पुत्र जितेंद्र कुमार थे. वहीं घायल मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के संतोष साह के पुत्र नीरज साह व मिर्जापुर की निवासी महिला हैं. हादसे की सूचना पाकर बड़हरिया के इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के आधार पर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, थानाध्यक्ष ने हादसे में घायल महिला समेत दो लोगों को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में पहुंचाया.

एजेंसी से नयी बाइक लेकर घर जा रहा था जितेंद्र

राजीव साह उर्फ खेसारी अपने चचेरे भाई नीरज के साथ सीवान अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था, तो वहीं मिर्जापुर का जितेंद्र किसी महिला को एजेंसी से नयी बाइक दिलाने के बाद साथ में घर वापस लौट रहा था, तभी धनाव गांव के समीप बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें दोनों युवकों की जान चली गयी. धनाव गांव के समीप बड़हरिया-बरौली मुख्यमार्ग पर हुए हादसे में मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी राजीव साह उर्फ खेसारी की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी रीता देवी, मां कलावती देवी शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोतीं नजर आयीं. खेसारी के चार बच्चे हैं. वहीं बरौली थाना के मिर्जापुर के मृतक जितेंद्र कुमार की मां अमरावती देवी और पिता रामबाबू सहनी सहित अन्य परिजन भी दहाड़ मारकर रो रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version