Gopalganj News : भोरे में रसोई गैस सिलिंडर के लीकेज से लगी आग में दो महिलाएं झुलसीं, डॉक्टरों ने किया दिल्ली रेफर

Gopalganj News : भोरे में रसोई गैस सिलिंडर के लीकेज से एक बड़ा हादसा हो गया. लीकेज गैस में आग लगने के कारण एक महिला व एक युवती गंभीर रूप से झुलस गयी. इन्हें पड़ोसियों की मदद से भोरे के एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:22 PM

भोरे. भोरे में रसोई गैस सिलिंडर के लीकेज से एक बड़ा हादसा हो गया. लीकेज गैस में आग लगने के कारण एक महिला व एक युवती गंभीर रूप से झुलस गयी. इन्हें पड़ोसियों की मदद से भोरे के एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां भी चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया है. भोरे थाना क्षेत्र के भोरे उत्तर टोला गांव निवासी अरविंद सिंह की पत्नी आशा देवी (58) अपने मुहल्ले के ही एक सहयोगी युवती के साथ गुरुवार की शाम घर में मौजूद थीं. इसी दौरान रसोई घर में रखे गैस सिलिंडर से कब गैस लीक हो गयी, उन्हें कुछ पता नहीं चला और शाम को करीब 7:00 बजे जब खाना बनाने के लिए रसोई घर में जैसे ही गैस जलाने की कोशिश की, तभी लीकेज गैस के कारण पूरे घर में आग फैल गयी. इससे आशा देवी और उनकी सहयोगी सुजीता कुमारी (20) को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों से घिरीं दोनों महिलाएं रसोई घर से चिल्लाते हुए घर के मुख्य दरवाजे को खोल कर बाहर आयीं. इस स्थिति को देख पास में मौजूद लोगों ने बदहवासी की हालत में जलती हुईं दोनों महिलाओं के शरीर पर कंबल और चादर फेंक कर आग पर काबू पाया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में तत्काल ही भोरे बाजार में स्थित एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन जानकारी मिली है कि वहां से भी चिकित्सकों ने दोनों के हालात को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि शरीर का अधिकांश हिस्सा जल जाने के कारण दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मालूम हो कि आशा देवी के पति अरविंद सिंह अपने इलाज के लिए पहले से ही दिल्ली गये हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version