Loading election data...

Gopalganj News : देवरिया में सड़क हादसे में भोरे के दो युवकों की गयी जान, यूपी के भिंगारी में हुआ हादसा

Gopalganj News : स्थानीय थाना क्षेत्र के बिलरूआ गांव के दो युवकों की यूपी के देवरिया जिले के भिंगारी पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात तब हुई, जब दोनों युवक मांगलिक कार्य में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:10 PM

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के बिलरूआ गांव के दो युवकों की यूपी के देवरिया जिले के भिंगारी पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात तब हुई, जब दोनों युवक मांगलिक कार्य में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. भोरे थाना क्षेत्र के रुदलपुर टोला बिलरुआ निवासी स्व. पृथ्वीनाथ यादव के पुत्र अरविंद यादव एवं रघुनाथपुर टोला बिलरुआ निवासी शैलेश यादव के पुत्र विकास यादव बुधवार की शाम एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने यूपी के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार में गये हुए थे. मांगलिक कार्यक्रम से लौटने के दौरान भिंगारी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से दोनों की अपाची बाइक टकरा गयी. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा इतना गंभीर था कि उनकी बाइक के परखचे उड़ गये. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने खामपार पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों की अर्थी उठते ही रो पड़े ग्रामीण हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौत की खबर गांव में फैलते ही माहौल गमगीन हो गया. मृतक के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिन भर लोगों का हुजूम लगा रहा. ग्रामीणों के सहयोग से एक साथ गांव से अर्थी उठी, तो पूरा गांव रो पड़ा. भोरे थाना क्षेत्र के बिलरूआ गांव के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. गुरुवार की सुबह गांव के किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले. दोनों युवक अभी अविवाहित थे. मृत अरविंद यादव के पिता की भी मौत 16 साल पहले हो चुकी है. वह अपने घर का कमाऊ सदस्य था. परिवार की सभी जिम्मेदारी इसी के कंधे पर थी. वहीं दूसरे मृतक विकास यादव के पिता विदेश में रहकर नौकरी करते हैं. भाइयों में यह सबसे बड़ा था. इसकी दो छोटी बहनें भी हैं. वह भी अविवाहित हैं. इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में गम का माहौल है. परिजनों के चीत्कार से गांव शोक में डूबा हुआ है. गोपालपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रामेश्वर पड़ित, काजिम अंसारी, सरपंच मैनेजर यादव सांत्वना आदि लोग दोनों के परिजनों को सांत्वना देने में लगे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version