Loading election data...

Gopalganj News : धान खरीदने के लिए जिले में खुलेंगे 219 क्रय केंद्र, 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीद

Gopalganj News : डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में वर्ष 2024- 25 में धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय सभागार में की गयी. डीएम ने कहा कि योग्य पैक्स के माध्यम से धान खरीद कराएं. भविष्य में पाया गया कि डिफाॅल्टर पैक्स या व्यापार मंडल सूची में शामिल हुए, तो निश्चित रूप से संबंधित बीसीओ और डीसीओ पर कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:25 PM

गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में वर्ष 2024- 25 में धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय सभागार में की गयी. डीएम ने कहा कि योग्य पैक्स के माध्यम से धान खरीद कराएं. भविष्य में पाया गया कि डिफाॅल्टर पैक्स या व्यापार मंडल सूची में शामिल हुए, तो निश्चित रूप से संबंधित बीसीओ और डीसीओ पर कार्रवाई की जायेगी. डीसीओ ने धान खरीद के लिए 207 पैक्स सूची की अनुशंसा की. इसपर तत्काल उनका अंकेक्षण भी अपडेट करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया. डीसीओ ने बताया गया कि व्यापार मंडल के कुल 12 योग्य व्यापार मंडल को धान अधिप्राप्ति की अनुशंसा की गयी है. किसान रजिस्ट्रेशन की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड द्वारा संख्या बताते हुए अभी तक की प्रगति पर खेद व्यक्त करते हुए सभी बीसीओ को निर्देश दिया गया कि किसान रजिस्ट्रेशन की संख्या में वृद्धि करना सुनिश्चित करें. आठ राइस मिलों ने की अप्लाइ राइस मिल अनुज्ञप्ति की समीक्षा के के क्रम में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कुमार कुंदन ने बताया कि अभी तक आठ ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए जिसमें चार राइस मिल की जांच की जा चुकी है. परंतु वर्तमान में राइस मिल के चालू नहीं होने के कारण जांच की पूरी प्रक्रिया संपन्न नहीं है. डीएम ने निर्देश दिया गया कि राइस मिल को शीघ्र चलवा कर उसकी जांच पूरी करें. डिफॉल्टर या प्रमादी राइस मिल की अनुशंसा किसी भी परिस्थिति में नहीं करें. बिना मिल चलाएं चावल की सप्लाइ देने वाली मिल को चिह्नित कर लें उनके पिछले वर्ष के बिजली बिल के माध्यम से खपत की जांच करते हुए संतोषजनक पाये जाने पर ही अनुशंसा करें. जीपीएस युक्त वाहनों की लिस्ट परिवहन विभाग से सूची प्राप्त कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिया. डीसीओ की पूरी जिम्मेदारी होगी. इसकी मॉनीटरिंग डीएम द्वारा की जायेगी. बैठक में एडीएम आशीष कुमार सिन्हा, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन, दी सेंट्रल को-ऑपरेटव बैंक के अध्यक्ष महेश राय, प्रबंध निदेशक पूनम कुमारी, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, डीसीओ गेन्धारी पासवान, डीएओ ललन कुमार सुमन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व सभी बीसीओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version