Gopalganj News : 25 जनवरी से शुरू होगी स्नातक सत्र 2023- 27 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा, जारी हुआ शेड्यूल

Gopalganj News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023-27 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 25 जनवरी से शुरू होगी. विवि की ओर से परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 10:29 PM

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023-27 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 25 जनवरी से शुरू होगी. विवि की ओर से परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा दो पालियों में होनी है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:00 ने से 12:00 बजे तक होगी, जिसमें ग्रुप ए के विषयों की परीक्षा ली जायेगी. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी, जिसमें ग्रुप बी में शामिल विषयों की परीक्षा ली जायेगी. यह परीक्षा साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स तीनों संकाय के सभी कोर्स के लिए होगी.

गाइडलाइन की गयी जारी

विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से शेड्यूल के साथ परीक्षा का गाइडलाइन भी जारी की गयी है. गाइडलाइन में बताया गया है कि विश्वविद्यालय ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि किसी भी हाल में परीक्षा का बहिष्कार मान्य नहीं होगा. परीक्षा छोड़ने पर दोबारा मौका नहीं मिलेगा. परीक्षा हॉल में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना हर हाल में वर्जित होगा.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

स्नातक के सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा का शेड्युल जारी किया गया है. परीक्षा को लेकर कॉलेज में भी तैयारी शुरु कर दी गयी है. परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए स्पेशल क्लास चलायी जायेगी.

प्रो. डॉ एके पांडेय, प्राचार्य, कमला राय कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version