गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सोमवार से स्नातक सेकेंड इयर का परीक्षा फॉर्म भरने का काम शुरू हो जायेगा. एक साथ दो सत्रों के परीक्षा फॉर्म भरने का काम होगा. स्नातक सत्र 2021- 24 का परीक्षा फॉर्म 11 नवंबर से भरा जायेगा, जो 22 नवंबर तक चलेगा. वहीं सत्र 2022- 25 के परीक्षा फॉर्म भरने का काम 12 नवंबर से शुरू होगा, जो 24 नवंबर तक चलेगा. हालांकि विश्वविद्यालय के निर्देश पर रविवार से ही सभी डिग्री कॉलेज खुल जायेंगे. परीक्षा फॉर्म से संबंधित जानकारी के लिए छात्र कॉलेज आ सकते हैं. बता दें कि स्नातक के दाेनों सत्रों का परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन ही भरा जायेगा. छात्रों को विवि की वेबसाइट jpv.ac.in से परीक्षा फॉर्म तथा शपथ पत्र के प्रारूप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद उसे भरकर प्राचार्य से सत्यापित कराने के बाद आवश्यक कागजात की छायाप्रति के साथ कॉलेज कार्यालय में जमा करना होगा. स्नातक के दोनों सत्रों के लिए परीक्षा शुल्क एक समान है. दोनों सत्र के छात्रों को परीक्षा शुल्क के रूप में 420 रुपये देने होंगे. परीक्षा फॉर्म भरने के बाद फर्स्ट इयर की मार्कशीट, एडमिट कार्ड तथा रजिस्ट्रेशन कार्ड की छायाप्रति के साथ फॉर्म का प्रिंट आउट छात्रों को कॉलेज में जमा करना होगा. फॉर्म भरने का काम पूरा होते ही जारी होगा शेड्यूल जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की मानें, तो परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होते ही परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जायेगा. नंवबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह में परीक्षा भी शुरू हो जायेगी. छात्रों को परीक्षा की तैयारी में जुट जाने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है