Gopalganj News : शहर के 36 घाटों पर 30 हजार व्रती देंगे अर्घ, तैयारियां हुईं तेज
Gopalganj News : दीपावली बीतने के साथ ही आस्था के महापर्व छठ की तैयारी घर से लेकर घाट तक तेज हो गयी है. शहर में घाट के पास कहीं नदी से जलकुंभी हटाये जा रहे हैं, तो कहीं तालाब की सफाई की जा रही है. घाट तक पहुंचने वाले कई संपर्क पथ पर मिट्टी डाली जा रही है ताकि व्रती को पहुंचने में पहुंचने में परेशानी न हो.
गोपालगंज. दीपावली बीतने के साथ ही आस्था के महापर्व छठ की तैयारी घर से लेकर घाट तक तेज हो गयी है. शहर में घाट के पास कहीं नदी से जलकुंभी हटाये जा रहे हैं, तो कहीं तालाब की सफाई की जा रही है. घाट तक पहुंचने वाले कई संपर्क पथ पर मिट्टी डाली जा रही है ताकि व्रती को पहुंचने में पहुंचने में परेशानी न हो. कुल मिलाकर सिरसोप्ता और बैठने वाली जगहों की एक राउंड की सफाई हो गयी है. हालांकि जो सफाई की गयी है, वह नाकाफी है. कुल मिलाकर शहर के सभी घाटों पर पहले राउंड की सफाई की जा चुकी है. शुक्रवार से दूसरे राउंड की सफाई शुरू कर दी. इस साल 36 घाट पर शहर के लगभग 30 हजार व्रती – पहुंचकर आस्था का पर्व मनायेंगे तथा क भगवान भास्कर को अर्घ देंगे. शहर के कुल 36 घाट में सात को नप ने डेंजर माना है. इन घाटों पर बैरिकेडिंग का काम कल से शुरू करने का नप की ओर से दावा किया जा रहा है. डेंजर घाटों के पास नप की ओर से नियंत्रण कक्ष बनाया जाना है. तालाब का पानी है प्रदूषित, होगी शुद्ध जल की व्यवस्था छाड़ी नदी और हलखोरी साह के पोखरा सहित कई तालाब का पानी प्रदूषित है. इन घाटों पर शुद्ध जल की व्यवस्था करने का नप की ओर से प्लान है. नप से मिली जानकारी के अनुसार हजियापुर, ब्लॉक मोड़, सहित 12 घाटों के पास पूर्व से हौदा बना है जहां टैंकर से अर्घ देने के लिए शुद्ध जल भरा जायेगा. वहीं, इस संंबंध में नप कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे ने बताया कि छठ घाटों के सफाई का पहला चरण पूरा हो गया है. दूसरे चरण की सफाई शुरू है. सभी 36 घाट पर टेंट, रोशनी, पेयजल सहित व्रतियों की सुविधा के लिए व्यवस्था की जायेगी. छठ घाट तक पहुंचने वाले संपर्क पथ को मिट्टी डालकर ठीक कराया जा रहा है, ताकि व्रतियों को कंकर न चुभे. नदी व तालाब की सफाई करायी जा रही है. सुविधा और सुरक्षा को लेकर तैयारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है