19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : उत्तर प्रदेश के किराना व्यवसायी के मुंशी से साढ़े चार लाख की लूट, हथियार लहराते भागे लुटेरे

Gopalganj News : जिले में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को यूपी के एक किराना व्यवसायी के मुंशी से दिन-दहाड़े हथियार के बल पर साढ़े चार लाख रुपये लूट लिया.

कुचायकोट. जिले में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को यूपी के एक किराना व्यवसायी के मुंशी से दिन-दहाड़े हथियार के बल पर साढ़े चार लाख रुपये लूट लिया. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा पुल के पास एनएच-27 की है. पीड़ित व्यवसायी के मुंशी से बाइक और कैश लूटने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. वहीं, दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से इलाके में लोग दहशत में आ गये हैं.

वसूली कर यूपी से लौट रहे थे मुंशी

बताया जा रहा है कि यूपी के कुशीनगर जिला के तमकुही राज के किराना व्यवसायी हरिकिशुन जायसवाल के मुंशी प्रदीप जायसवाल लहना की वसूली कर यूपी के तमकुही बाइक से लौट रहे थे. रास्ते में तीन बाइक सवार छह अपराधियों ने ओवरटेक कर सासामुसा पुल के पास रोक लिया और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. मुंशी के मुताबिक लूट का विरोध करने पर गोली मारने के लिए हथियार तान दिया, जिससे पीड़ित ने शाेर तक नहीं मचाया. वारदात के बाद मुंशी ने इसकी जानकारी किराना व्यवसायी को दी. किराना व्यवसायी और मुंशी दोनों ने कुचायकोट थाने में पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर कुचायकोट थाने की पुलिस के साथ थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी, लेकिन अबतक अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है. वहीं, एसपी अवधेश दीक्षित ने मामले को गंभीरता से लिया है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने और लूटकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है. अपराधियों ने जिस हाइवे पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया, उस हाइवे पर पुलिस की गश्ती नहीं थी. लोगों का कहना था कि पुलिस की गश्ती इलाके में रहती तो अपराधी बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए नहीं फरार होते. पुलिस से इलाके में दिन में भी गश्ती बढ़ाने के लिए आसपास के लोगों ने मांग की है. कुचायकोट के इलाके में अब तक की लूट की बड़ी वारदात मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें