कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने बलथरी स्थित पुलिस पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक कार से 17 लाख 22 हजार छह सौ रुपये बरामद किये है. बरामद रुपये उत्तर प्रदेश से मुजफ्फरपुर ले जाये जा रहे थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं कार सवार चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कार से जब्त किये गये नोटों की गिनती की गयी. कार में मिले सभी नोट 500 और 200 के पाये गये. कार से कुल 17 लाख 22 हजार छह सौ रुपये बरामद किये गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के बलथरी पुलिस पोस्ट के पास उत्तरप्रदेश की तरफ से आनेवाले वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान यूपी की तरफ से आ रही एक कार को रोककर उसकी जांच की गयी. मुजफ्फरपुर व वैशाली के हैं हिरासत में लिये गये लोग जांच के दौरान कार की सीट पर रखे बैग में नोट मिले, जिसे जब्त कर थाना लाया गया और कार सवार चार लोगों को हिरासत में लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार में सवार मुजफ्फरपुर बोचहा थाने के नन्हू महतो, अखाड़ा घाट कर्पूरी नगर के गुड्डू सिंह, बोचहा थाना के तमुलिया गांव के मनीष कुमार व वैशाली जिले के बेलसा थाना के सेरथा गांव के बिंदेश्वर सहनी को हिरासत में लिया गया है. बरामद रुपये के संबंध में आयकर विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है