Gopalganj News : मॉडल सदर अस्पताल के चार विशेषज्ञ डॉक्टरों ने छोड़ी नौकरी, मरीज परेशान

Gopalganj News : मॉडल सदर अस्पताल में चार विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ दी है. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमर कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ कौशर जावेद, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार और स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सुजाता रानी शामिल हैं. इन चार डॉक्टरों के सेवा छोड़ने के बाद अस्पताल में चिकित्सकों की कमी महसूस होने लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:28 PM

गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल में चार विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ दी है. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमर कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ कौशर जावेद, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार और स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सुजाता रानी शामिल हैं. इन चार डॉक्टरों के सेवा छोड़ने के बाद अस्पताल में चिकित्सकों की कमी महसूस होने लगी है.

47 के मुकाबले 35 चिकित्सक ही हैं कार्यरत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सदर अस्पताल में डॉक्टरों के 47 पद हैं, जिसमें 35 चिकित्सक ही कार्यरत हैं, इनमें इएनटी, रेडियोलॉजिस्ट नहीं हैं. वहीं, स्त्री रोग विशेषज्ञ भी कम हैं, जिसके कारण महिला लेबर वार्ड में रात में डॉक्टरों को ऑन कॉल बुलाना पड़ता है. जिला अस्पताल में रात में स्थायी तौर पर महिला चिकित्सकों की तैनाती नहीं होना, स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर डाल रहा है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि मरीज के आने पर डॉक्टर को कॉल करके बुलाया जाता है, लेकिन मरीज इससे नाखुश हैं और रात में स्थायी डॉक्टर की तैनाती की मांग निरीक्षण करने पहुंचे डीएम प्रशांत कुमार सीएच से कर चुके हैं. वहीं, जीएनएम की संख्या भी कम हो गयी है. सदर अस्पताल में 118 जीएनएम तैनात थीं, जिसमें कई ने ट्रांसफर करा लिया, अब 83 जीएनएम ही बची हैं. चिकित्सकों के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ की कमी से माॅडल सदर अस्पताल जूझ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द ही डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की बहाली करने का दावा किया जा रहा है. डॉक्टरों ने सदर अस्पताल से इस्तीफा क्यों दिया, यह साफ नहीं हो सका है.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

डॉक्टरों की कमी है, लेकिन हमारे पास जितने चिकित्सक हैं, उनसे काम लिया जा रहा है. मरीजों बग इलाज में किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है. इएनटी डॉक्टर को दूसरी जगह से बुलाया जाता है, ताकि मेडिकल बोर्ड में जांच बाधित नहीं हो. अल्ट्रासाउंड सिर्फ गर्भवती महिलाओं का ही किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version