Loading election data...

Gopalganj News : हथुआ में 29.60 करोड़ से अस्पताल बनेगा चारमंजिला, होंगी सभी आधुनिक सुविधाएं

Gopalganj News : गुरुवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को कई सौगात दी. हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने 29 करोड़ 60 लाख रुपये के चार मंजिला भवन का शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:06 PM

हथुआ. गुरुवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को कई सौगात दी. हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने 29 करोड़ 60 लाख रुपये के चार मंजिला भवन का शिलान्यास किया. यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक वर्ष के अंदर चार मंजिला भवन बन कर तैयार हो जायेगा. जिसमें आधुनिक व्यवस्थाएं होंगी. नये अस्पताल के भवन में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, इसीजीयू, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, ऑक्सीजन पाइप की व्यवस्था होगी. साथ ही चार मंजिल तक चढ़ने के लिए सीढ़ी के साथ-साथ लिफ्ट लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पहले बड़े अस्पतालों में जरूरत की दवाएं उपलब्ध नहीं रहती थीं. लेकिन अब गांव के एपीएचसी 152 किस्म की दवाएं उपलब्ध हैं. मौके पर सीएस वीरेंद्र प्रसाद, डीएस डॉ रमेश राम, सीएमओ धीरज कमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मो यातिफ अंसारी ने मंत्री एवं उपस्थित अतिथियों को बुके एवं शाल देकर सम्मानित किया. मौके पर अनुसूचित जनजाति एवं कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम, एमएलसी राजीव कुमार सिंह, हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन, एसडीपीओ आनंद कुमार गुप्ता, पीएचसी प्रभारी अविनाश प्रताप सिंह, भाजपा नेता रामाजी साह, मकसूदन सिंह कुशवाहा, मंटू मोदनवाल, विनोद सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मंटू गिरि, मंडल अध्यक्ष पिंटू कुमार, पिंकू श्रीवास्तव आदि थे. भोरे में 7.75 करोड़ की लागत से बना सीएचसी भवन भोरे/ विजयीपुर. भोरे प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल के परिसर में स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया. करीब पौने आठ करोड़ की लागत से बने इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के दौरान स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं बिहार सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री जनक राम भी मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस बात को लेकर संकल्पित है कि बिहार का कोई भी इलाका विकास की रोशनी से वंचित न रह जाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता भोरे मंडल भाजपा के अध्यक्ष मंकेश्वर दत्त राय ने की. संचालन भाजपा नेता रत्नेश राय ने किया. वहीं मौके पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार गिरि मंटू गिरि, जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ,पूर्व विधायक आचार्य विश्वनाथ बैठा, भाजपा नेता चंद्र मोहन पांडेय, कटेया प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्रा, उमेश प्रधान, राजू चौबे, विनय शाही, दीपू मिश्रा समेत कई लोग थे. उधर, विजयीपुर में भी मंत्री ने अस्पताल का उद्घाटन किया. फुलवरिया संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के सेलार कला गांव में नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों में मॉडल अस्पताल बनाये गये हैं. जहां अच्छे अच्छे चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. माैके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि शंकर सिंह, डॉ शाहिद नजमी, मंजय कुमार, मुखिया गया कुमार सिंह, उपप्रमुख वीरेंद्र पडित, डॉ संजय कुमार मिश्र समेत कई ग्रामीण थे. पंचदेवरी संवाददाता के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को पंचदेवरी में भी नवनिर्मित सीएचसी का उद्घाटन किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे अस्पताल के खुल जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. इस दौरान बीडीओ राहुल रंजन, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी रंजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक गौरव कुमार सहित काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी तथा भाजपा व जदयू के कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे. उधर, नवनिर्मित सीएचसी का उद्घाटन करने पंचदेवरी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिलकर ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याएं रखीं. समाजसेवी डॉ आशुतोष पांडेय के नेतृत्व में युवकों ने क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने की बात मंत्री से कही. इसके लिए युवकों द्वारा आवेदन भी दिया गया तथा क्षेत्र की इस समस्या को सरकार तक पहुंचाने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version