गोपालगंज. शुक्रवार को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर सख्ती के बीच बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गयी. जिले में आवंटित 6972 अभ्यर्थियों में से 4687 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं 2285 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता प्लान तैयार किया था. परीक्षा केंद्रों के लिए प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी सुबह 8:00 बजे सेंटर पर पहुंच गये तथा सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करा लिया.
एडमिट कार्ड की हुई जांच
सुबह 9:30 बजे से अभ्यर्थियों की इंट्री शुरू हुई. सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थियों को कतार में लगाकर पहले एडमिट कार्ड जांच की गयी. इसके बाद गेट से अंदर आने पर एडमिट कार्ड को स्कैन किया गया. परीक्षा कक्ष में बायोमेट्रिक भी किया गया. अभ्यर्थियों को कई स्तरों की जांच से गुजरना पड़ा. सुबह 11:00 बजे इंट्री बंद कर दी गयी. सेंटर पर पहुंचे जोनल पदाधिकारी 11:00 के बाद प्रश्न पत्र बॉक्स और उसकी चाबी केंद्राधीक्षक को दी. परीक्षार्थियों के सामने वीडियोग्राफी करते हुए 11:45 बजे के पहले बॉक्स खोला गया और 11:55 तक अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र बांट दिया गया. दोपहर 12:00 से परीक्षा शुरू हुई, तो 2:00 बजे तक चली.
डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
परीक्षा के दौरान डीएम प्रशांत कुमार सीएच तथा एसपी अवधेश दीक्षित ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. शहर के वीएम इंटर कॉलेज में पहुंचे डीएम ने सदर बीडीओ जितेंद्र कुमार सिंह तथा केंद्राधीक्षक से जानकारी ली. इसके बाद कई परीक्षा कक्ष में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. अंत में मौजूद पदाधिकारी तथा कर्मियों को निर्देश देकर निकल गये. इसके बाद कई सेंटरों का जायजा लिया. जिले में बने कंट्रोल रूम से भी सभी केंद्रों की गतिविधियों का जायजा लिया.
सेंटर के आसपास बेवजह घूमने वालों को लगी फटकार
बीपीएससी परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज में बीएनएसएस की धारा 163 लागू की गयी थी. परीक्षा शुरू हो जाने के बाद सेंटर के गेट के सामने से लोगों को हटा दिया गया. इसके बाद दोपहर 2:00 बजे तक पुलिसकर्मियों ने सेंटर पर किसी को आने नहीं दिया. बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने फटकार लगायी.आसान प्रश्नों की चर्चा करते निकले अभ्यर्थी
जैसे ही दोपहर के 2:00 बजे, परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थी निकलने लगे. केंद्र के गेट से निकलते ही अभ्यर्थी आपस में कठिन तथा आसान प्रश्नों की चर्चा करने लगे. किस विषय में बेहतर रहा, किस विषय में परेशानी हुई, यह सब बातें चर्चा का विषय बनी रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है