Gopalganj News : टूरिस्ट वीजा पर जाकर थाईलैंड, म्यांमार और कंबोडिया में फंसे गोपालगंज के 47 नागरिक
Gopalganj News : गोपालगंज के युवाओं को टूरिस्ट वीजा पर कंबोडिया, थाइलैंड, म्यांमार और लाओस में भेजकर साइबर फ्रॉड का गलत काम कराया जा रहा है. एजेंट द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षित युवाओं को भेजकर साइबर ठगी का गोरखधंधा कराया जा रहा है. इसका विरोध करने पर उन्हें यातनाएं दी जा रही हैं.
गोपालगंज. गोपालगंज के युवाओं को टूरिस्ट वीजा पर कंबोडिया, थाइलैंड, म्यांमार और लाओस में भेजकर साइबर फ्रॉड का गलत काम कराया जा रहा है. एजेंट द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षित युवाओं को भेजकर साइबर ठगी का गोरखधंधा कराया जा रहा है. इसका विरोध करने पर उन्हें यातनाएं दी जा रही हैं. गोपालगंज जिले के करीब 47 नागरिक अलग-अलग देश में फंसे थे, जहां उनसे साइबर फ्राॅड का काम लिया जा रहा था. हालांकि पुलिस की मानें, तो इनमें कई युवा भारतीय दूतावास की मदद से घर पहुंच चुके हैं.
भारतीय दूतावास की मदद से कंबोडिया से लौटे शुभम ने दी जानकारी
भारतीय दूतावास की मदद से कंबोडिया से लौटे हथुआ के शुभम कुमार ने बताया कि उसे एजेंट के द्वारा 70 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर मॉल में काम करने के लिए भेजा गया था, लेकिन थाइलैंड जाने के बाद वहां से कंबोडिया ले जाया गया, जहां साइबर फ्रॉड के काम में लगा दिया गया था. विरोध करने पर बिजली करेंट के झटके दिये जा रहे थे, किसी तरह से भागकर दूतावास पहुंचा, जिसके बाद वापस घर लौटा. शुभम ने कहा कि उनकी तरह बिहार के कई युवा साइबर ठगों के जाल में फंसे थे. शुभम ने बताया कि कोविड में पिताजी का निधन हो गया था. आर्थिक स्थिति खराब होने पर दूसरे देश में जाना पड़ा. हालांकि इस केस की जांच के लिए एनआइए गोपालगंज पहुंची थी, जिसमें कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी और दस्तावेज बरामद किया. शुभम की तरह कई युवा अब भी फंसे हुए हैं और वतन वापसी के लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
वाहिद व साउद ने वीडियो भेजकर लगायी गुहार
मीरगंज थाने के फतेहपुर गांव के रहनेवाने वाहिद रौशन और साउद अली थाइलैंड में तीन महीने से फंसे हैं. दोनों ने बताया कि कंप्यूटर के काम में यूपी के एजेंट ने भेजा था, लेकिन जाने के बाद साइबर फ्रॉड के काम में लगा दिया गया. विरोध करने पर यातना दी जा रही है. परिवार के लोगों ने जिला प्रशासन से मिलकर दोनों बच्चों को वतन वापस बुलाने के लिए गुहार लगायी है.
दो हजार डॉलर में बेचे गये सुजीत व शुभम
कुचायकोट थाने के करमैनी मुहब्बत के रहनेवाले संजीत यादव भी शुभम की तरह दो हजार डॉलर में बेचे गये. कंबोडिया में नौकरी के नाम पर भेजकर पाकिस्तान के साइबर अपराधियों के हाथों दो हजार डॉलर में भेजने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में पिछले साल केस दर्ज कराया था. पुलिस ने केस को एनआइए को सौंप दिया था. एनआइए ने नगर थाना क्षेत्र के वीएम फील्ड के पीछे आलीशान मकान में छापेमारी कर एजेंट प्रह्लाद सिंह को गिरफ्तार किया था. पूछताछ करने के बाद प्रह्लाद सिंह को चनावे जेल भेज दिया गया था.
साइबर ठगों के सॉफ्ट टारगेट पर गोपालगंज
खुफिया विभाग की मानें, तो विदेशी एजेंट के सॉफ्ट टारगेट पर गोपालगंज जिला है. यहां के सर्वाधिक युवा करीब 47 लोग अलग-अलग देशों में फंसे हैं, जिन्होंने मदद की गुहार लगायी है. गोपालगंज के अलावा इसके सीमावर्ती जिला सीवान, मोतिहारी, बेतिया, छपरा और यूपी के कुशीनगर व देवरिया जिला भी साइबर अपराधियों और उनसे जुड़े एजेंट के टारगेट पर हैं.
टूरिस्ट वीजा के नाम पर विदेश भेजे गये युवा
एनआइए और पुलिस की जांच में कई बातें सामने आ चुकी हैं. पुलिस थानों में दर्ज अलग-अलग केस की स्टडी करने के बाद इस बात का प्रमाण मिला कि सभी युवक टूरिस्ट वीजा पर ही दक्षिण पूर्व एशियाई देश भेजे गये. केस की जांच में जुटे पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी जितने युवक विदेश में फंसे हैं, उनको पर्यटक वीजा 14-सी पर भेजा गया था. कुछ लोगों की वतन वापसी हो गयी है. बाकी लोगों के लिए प्रयास जारी है.
पुलिस भी कर रही लोगों को जागरूक
हाल के दिनों में बढ़ें साइबर अपराध के ग्राफ को देखते हुए पुलिस लोगों को गोल्डन ट्राएंगल कंट्री में नहीं जाने के लिए जागरूक कर रही है. गोल्डन ट्रायएंगल कंट्री थाईलैंड, म्यांमार, कंबोडिया और लाओस शामिल है. केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने इस कैटेगरी में नीदरलैंड को भी शामिल किया है. सरकार की ओर से कहा है कि लाओस, नीदरलैंड, कंबोडिया जैसे देश के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट ना करें.
नगर थाने में दर्ज हुआ है पहला केस
गोपालगंज के नगर थाना में करमैनी मुहब्बत के निवासी संजीत यादव ने केस दर्ज कराया है. संजीत ने प्रह्लाद सिंह पर गलत वीजा के आधार पर कंबोडिया भेजकर दो हजार डॉलर में पाकिस्तान के एजेंट के हाथों बेचने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर केस को एनआइए को सौंप दिया.
हथुआ के एजेंट समेत पांच पर एफआइआर दर्ज
साइबर थाने की पुलिस ने शुभम शर्मा के बयान पर हथुआ थाने के हथुआ बाजार निवासी अशोक सिंह, दीपक कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, एजेंट मुन्ना सिंह उर्फ आनंद सिंह तथा अभिरंजन कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साइबर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि सभी आरोपित फरार बताये जा रहे हैं. गिरोह में शामिल अन्य एजेंट और साइबर अपराधियों की कुंडली को पुलिस खंगाल रही है.
विदेश में फंसे लोगों की एफआइआर पर पुलिस कर रही कार्रवाई : एसपी
हथुआ के शुभम कुमार ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है. विदेश भेजने वाले एजेंट पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. ऐसे मामलों को पुलिस गंभीरता से लेकर जांच कर रही है.अवधेश दीक्षित, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है